बजट में की गई घोषणाओं को पूरा किया जाएगा : गहलोत

By भाषा | Published: March 4, 2021 07:33 PM2021-03-04T19:33:58+5:302021-03-04T19:33:58+5:30

Announcements made in the budget will be fulfilled: Gehlot | बजट में की गई घोषणाओं को पूरा किया जाएगा : गहलोत

बजट में की गई घोषणाओं को पूरा किया जाएगा : गहलोत

जयपुर, चार मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2021-22 के बजट में की गयी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा और सरकार बजट के कार्यान्वयन को गंभीरता से लेगी।

गहलोत के पास वित्त विभाग भी है। वह राजस्थान विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट में जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। जिस रूप में हमने बजट पेश किया है और जो घोषणाएं की वह राजस्थान के हितों को देखते हुए की गयी हैं।’’

विपक्ष के बजट में आंकड़ेबाजी के आरोपों को खारिज करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘आप निश्चिंत रहे जो कहा है वह पहले भी करके दिखाया है और अब भी करके दिखाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से उपजे वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार ने शानदार प्रबंधन किया है।

गहलोत ने 24 फरवरी को राज्य का पहला 'पेपरलैस' बजट पेश करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है बल्कि विभिन्न मदों में 910 करोड़ रुपये की रियायतें दी हैं।

इससे पहले सदन में चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बजट की घोषणाओं पर कहा कि लोगों को खुश रखने के लिए आंकड़ेबाजी की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcements made in the budget will be fulfilled: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे