महाराष्ट्र में फिर से रात्रि कर्फ्यू, नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक लागू, जानिए गाइडलाइन

By भाषा | Published: December 21, 2020 07:26 PM2020-12-21T19:26:34+5:302020-12-21T19:41:28+5:30

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,234 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,99,352 पहुंची, इस महामारी से 55 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 48,801 हुई।

Announcement of night curfew in Maharashtra municipal areas from December 22 to January 5 | महाराष्ट्र में फिर से रात्रि कर्फ्यू, नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक लागू, जानिए गाइडलाइन

नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की सोमवार को घोषणा की।

Highlightsकहा गया है कि अन्य देशों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को घरों में पृथक-वास में रहना होगा।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यहां ब्रिटेन में सामने आई स्थिति के मद्देनजर एक बैठक की।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के फैलने की बढ़ती आशंकाओं के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की सोमवार को घोषणा की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यहां ब्रिटेन में सामने आई स्थिति के मद्देनजर एक बैठक की।

इसमें कहा गया है कि बैठक में एहतियाती कदम के रूप में नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाये जाने का फैसला किया गया।

बयान में कहा गया है कि यूरोपीय और पश्चिम एशियाई देशों से राज्य के हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले लोगों को 14 दिनों के लिये संस्थागत पृथक-वास में भेजने का भी फैसला किया गया।

इसमें कहा गया है कि अन्य देशों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को घरों में पृथक-वास में रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of night curfew in Maharashtra municipal areas from December 22 to January 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे