आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन स्पलाई रुकने से 11 कोरोना मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 11, 2021 07:36 AM2021-05-11T07:36:42+5:302021-05-11T08:01:09+5:30

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Andhra Pradesh Tirupati govt hospital at least 11 covid 19 patient dies after oxygen disruption | आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन स्पलाई रुकने से 11 कोरोना मरीजों की मौत

तिरुपति में 11 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश के तिरुपति में सरकारी अस्पताल की घटना, ऑक्सीजन की कमी 11 मरीजों की मौतसरकारी अधिकारियों का दावा है कि कुछ मिनट के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई रोकी गई थीवहीं, मृतकों के परिजनों के अनुसार करीब 25 मिनट ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही, सीएम ने दिए जांच के आदेश

देश में जारी कोरोना संकट के बीच आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कम से कम 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। ये घटना तिरुपति के वेंकटेश्वर रुइया (एसवीआआर) सरकारी अस्पताल में सोमवार शाम की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों का दावा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरने में कुछ मिनट का समय लगा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि मरीजों के परिजनों का दावा है कि कम से कम 25 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही।

इस अस्पताल में 135 आईसीयू बेड हैं। साथ ही 400 से अधिक ऑक्सीजन बेड भी मौजूद हैं। इस समय अस्पताल में करीब 1100 मरीजों का इलाज यहां चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में मौजूद 10 हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंकर लगभग पूरी तरह से खाली हो गया था और इसे तमिलनाडु से एक टैंकर के आने के बाद भरा गया। इसी प्रक्रिया के दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई रूकने से ये बड़ा हादसा हुआ। 

वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश

पूरी घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए इस लापरवाही की जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसी घटना राज्य के किसी और अस्पताल में नहीं हो।

अधिकारियों को लगातार हर अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर नजर बनाए रखने को कहा गया है। इस बीत तेलुगू देशम पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन सरकार को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने को लेकर कोताही बरत रह रही है।

Web Title: Andhra Pradesh Tirupati govt hospital at least 11 covid 19 patient dies after oxygen disruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे