टीडीपी नेता ने पीएम मोदी को बताया संस्थान निगल जाने वाला 'एनाकोंडा', बीजेपी ने किया पलटवार

By स्वाति सिंह | Published: November 4, 2018 10:07 AM2018-11-04T10:07:35+5:302018-11-04T13:07:09+5:30

टीडीपी नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रदेश बीजेपी ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू 'भ्रष्टाचार के राजा'हैं और उनके कथित भ्रष्टाचारों का अब खुलासा होगा। रामकृष्नुदु ने कहा कि टीडीपी का तात्कालिक कर्तव्य देश को बीजेपी से बचाना है। 

Andhra Pradesh: TDP compares PM Modi to 'Anaconda', BJP tells Chandrababu 'king of corruption' | टीडीपी नेता ने पीएम मोदी को बताया संस्थान निगल जाने वाला 'एनाकोंडा', बीजेपी ने किया पलटवार

टीडीपी नेता ने पीएम मोदी को बताया संस्थान निगल जाने वाला 'एनाकोंडा', बीजेपी ने किया पलटवार

आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'एनाकोंडा' से की जो राष्ट्रीय संस्थाओं को 'निगल' रहा है। 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य के वित्त मंत्री यनामाला रामकृष्नुदु ने पूछा कि क्या मोदी से 'बड़ा कोई एनाकोंडा' है। उन्होंने कहा, 'वह (मोदी) सीबीआई, आरबीआई और उन जैसी दूसरी संस्थाओं को निगल रहे हैं। वह रक्षक कैसे हो सकते हैं।'


इसपर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा जारी है कि कौन मोदी जी को सबसे ज्यादा गाली देगा ? देखें वीडियो 

टीडीपी नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रदेश बीजेपी ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू 'भ्रष्टाचार के राजा'हैं और उनके कथित भ्रष्टाचारों का अब खुलासा होगा। रामकृष्नुदु ने कहा कि टीडीपी का तात्कालिक कर्तव्य देश को बीजेपी से बचाना है। 

वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौजूदा हालात में देश, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने की प्राथमिक जिम्मेदारी हर किसी की है। उन्होंने विपक्षी 'वाईएसआर कांग्रेस' और 'जन सेना' पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सत्ता के लिये लालायित हैं और उनमें कोई राष्ट्रीय जिम्मेदारी नहीं है। 

उन्होंने कहा, 'इसलिए दोनों दल मोदी का समर्थन कर रहे हैं जो राष्ट्रीय संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं।'

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण ने कहा, 'एन चंद्रबाबू नायडू भ्रष्टाचार के राजा हैं और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। जिस व्यक्ति ने 2017 में राजग की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए वह अब मोदी को दोषी के तौर पर पेश कर रहा है।'

English summary :
In Andhra Pradesh, the ruling Telugu Desam Party (TDP) compared Prime Minister Narendra Modi to 'Anaconda' who is 'swallowing' national institutions. Responding to the remarks of the TDP leader, the state BJP said that N Chandrababu Naidu is the "king of corruption" and fears that his alleged corruption will now be revealed.


Web Title: Andhra Pradesh: TDP compares PM Modi to 'Anaconda', BJP tells Chandrababu 'king of corruption'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे