तिरुपति-शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

By रामदीप मिश्रा | Published: December 3, 2019 02:31 PM2019-12-03T14:31:15+5:302019-12-03T14:33:41+5:30

सुबह लगभग 10 बजे जब शिरडी एक्सप्रेस कोडुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही रही थी, तभी इंजन के पीछे लगा जनरल डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया। असामान्य हलचल को देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे एक हादसा टल गया।

Andhra Pradesh: Shirdi Express from Tirupati to Shirdi got derailed at Koduru railway station today morning | तिरुपति-शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Demo Pic

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के कोडुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि तिरुपति-शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टला है और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसका आभास होते ही पायलट ने समय पर ब्रेक लगातार एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे जब शिरडी एक्सप्रेस कोडुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही रही थी, तभी इंजन के पीछे लगा जनरल डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया। असामान्य हलचल को देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे एक हादसा टल गया।

हादसे की सूचना मिलते ही  रेलवे तकनीकी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया। घटना के बाद मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया। इस रूट की कई ट्रेनें तय समय से लेट चल रही हैं।


बता दें कि एक पखवाड़े पहले तिरुपति के पास येरपेडु रेलवे स्टेशन पर इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जहा त्रिवेंद्रम बाउंड केरल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। पैंट्री कार का एक पहिया टूट गया था। ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही यह हादसा हुआ था। लेकिन गनीमत यह रही थी कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिसकी वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ था और समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया था।

Web Title: Andhra Pradesh: Shirdi Express from Tirupati to Shirdi got derailed at Koduru railway station today morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे