आंधप्रदेश : एलुरु में 22 लोग बीमार, उपमुख्यमंत्री को षड्यंत्र का संदेह

By भाषा | Published: January 22, 2021 05:54 PM2021-01-22T17:54:18+5:302021-01-22T17:54:18+5:30

Andhra Pradesh: 22 people sick in Eluru, Deputy Chief Minister suspected of conspiracy | आंधप्रदेश : एलुरु में 22 लोग बीमार, उपमुख्यमंत्री को षड्यंत्र का संदेह

आंधप्रदेश : एलुरु में 22 लोग बीमार, उपमुख्यमंत्री को षड्यंत्र का संदेह

अमरावती (आंध्रप्रदेश), 22 जनवरी आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुरु शहर और पास के एक मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को कम से कम 22 लोगों के बीमार होने के मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) ए. के. के. श्रीनिवास ने किसी प्रकार के षड्यंत्र का संदेह जाहिर किया है।

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले दिसंबर, 2020 में एलुरु में ही सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हो गए थे और उन्हें उल्टी और जी-मिचलाने की समस्या हुई थी।

पश्चिम गोदावरी जिले के पूल्ला जाकर पीड़ित परिवारों का हालचाल लेने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस रहस्यमयी बीमारी के पीछे षड्यंत्र से इंकार नहीं किया जा सकता है।

श्रीनिवास ने तेलुगू समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम सोच रहे हैं कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं है। लोग जो बातें कर रहे हैं, उसे देखते हुए हमें भी संदेह है। इसलिए हम इससे इंकार नहीं कर सकते हैं। लेकिन हम इसकी पुष्टि भी नहीं कर सकते हैं।’’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 22 लोग अचानक बेहोश हो गए, उनके मुंह से झाग निकलने लगा और उन्हें चक्कर आने लगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उपचार के बाद उनमें से छह मरीजों को छुट्टी दे दी गई है जबकि 15 लोगों को एलुरु के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य व्यक्ति का पूल्ला मंडल मुख्यालय स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पीड़ितों के घरों, आसपास के होटलों और गुंडुगोलानु के सब्जी बाजार से पानी और भोजन के नमूने लिए हैं। हम मांस, चिकन, दूध, चावल और धन की खेती में प्रयुक्त उर्वरकों के नमूने भी ले रहे हैं।’’

मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिंघन, स्वास्थ्य आयुक्त के. भास्कर हालात का जायजा लेने के लिए एलुरु रवाना हो गए हैं।

पिछले साल दिसंबर में एलुरु में बीमार हुए लोगों के संबंध में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञों ने निष्कर्ष निकाला की लोग ‘ऑरगेनोक्लोरीन’ के कारण बीमार हुए हैं लेकिन उसका स्रोत पेयजल नहीं है।

इस बीमारी पर एक सप्ताह से भी कम समय में काबू पा लिया गया था और जब हालात सामान्य होने लगे तो बृहस्पतिवार को फिर से पूल्ला में कुछ लोग बीमार होने लगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: 22 people sick in Eluru, Deputy Chief Minister suspected of conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे