लाइव न्यूज़ :

Anant Singh News: जेल से बाहर आएंगे मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह, एके 47, गोलियां और दो ग्रेनेड केस में पटना हाई कोर्ट ने किया बरी

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2024 4:48 PM

Anant Singh News: पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को उनके आवास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद होने के मामले में बुधवार को बरी कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देन्यायमूर्ति चंद्र शेखर झा ने सिंह की एक चुनौती याचिका पर यह फैसला सुनाया।पटना की निचली अदालत ने चार साल पुराने मामले में दस साल के जेल की सजा सुनायी थी।पूर्व विधायक ने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। 

पटनाः बिहार में मोकामा के पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को दो अहम मामलों में बरी कर बडी राहत दे दी है। ऐसे में उनको जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट ने पटना के मॉल रोड स्थित आवास से इंसास राइफल मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट की कथित बरामदगी और नदवां स्थित पैतृक घर से एके 47, गोलियां और दो ग्रेनेड की कथित बरामदगी मामले में अनंत सिंह को बरी कर दिया है। अब अनंत सिंह के खिलाफ अब एक भी केस लंबित नहीं है। ऐसे में वह आज या गुरुवार को बाहर निकल सकते हैं। अनंत सिंह साल 2016 से जेल में बंद थे।

हालांकि, पूर्व विधायक अनंत सिंह को 5 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान 15 दिनों की पैरोल मिली थी। 5 साल में पहली बार उन्हें पैरोल दी गई थी। पैरोल उन्हें पुश्तैनी घर, जमीन और जायदाद के बंटवारे के लिए दी गई थी। पहला मामला दिनांक 24.6.2015 को उनके मॉल रोड, पटना आवास से इंसास राइफल मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट की कथित बरामदगी से संबंधित है।

जिसके तहत उन पर सचिवालय थाना कांड संख्या 54/2015 दर्ज की गई थी। उन पर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए), 26(2)/35 के अंतर्गत निचली अदालत के द्वारा दस वर्ष की कठोर कारावास की सजा के साथ ही आर्म्स एक्ट की ही धारा 25(1-ए)/35 के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

न्यायाधीश चंद्रशेखर झा की एकलपीठ ने उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ दायर दो मामलों में बरी कर दिया। वहीं अनंत सिंह को राहत मिलने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। बता दें कि इस आपराधिक कांड को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा था और इस मामले आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था।

इस कांड का अनुसंधान बाढ़ अनुमंडल की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह ने किया था। लिपि सिंह ने विधायक व केयर टेकर के खिलाफ कोर्ट में 5 नवंबर 2019 को चार्जशीट दायर की थी। इसके बाद विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिस अभियोजन गवाहों को कोर्ट में पेश किया था। अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष में 34 गवाह पेश किया गया था।

टॅग्स :अनंत सिंहपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJP Nadda Bihar Visit: खाजेकलां घाट की दलित बस्ती पहुंचे नड्डा, कहा-भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी नहीं, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टबिहारः भोजपुर का रहने वाला अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से अरेस्ट, हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 27 मामले दर्ज

क्राइम अलर्टMadhepura News: प्यार में सब जायज!, शेखपुरा पंचायत की मुखिया और दो बच्चे की मां सुनीता देवी प्रेमी नवीन मेहता से संग फरार, शिव मंदिर में रचाई तीसरी शादी, गांव में हड़कंप?

भारतBihar Health Department: 50000000 की लागत से 2015 में बने अस्पताल का नहीं हो सका उद्घाटन, स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल

भारतBihar News: हम दो बार इधर-उधर हुए, अब कभी अब नहीं छोड़ेंगे एनडीए का साथ, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के सामने सीएम नीतीश ने फिर दी सफाई, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतहिमंत बिस्वा सरमा ने असम में आधार कार्ड बनवाने के लिए ‘NRC आवेदन’ को किया अनिवार्य

भारतUP: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

भारतUP: सीएम योगी के चहेते IAS राजेश सिंह हटाए गए, कैदियों की रिहाई में लापरवाही और सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने की मिली सजा

भारतपूजा खेडकर को IAS पद से किया गया मुक्त, UPSC द्वारा चयन रद्द किये जाने के कुछ सप्ताह बाद केंद्र ने लिया एक्शन

भारतMathura: चांचर की प्रस्तुति, छात्रों ने लोगों का मन मोहा