MLA अनंत सिंह ने कहा- हमें बाहुबली और अपराधी कहते हैं, नीतीश बताएं कि 15 सालों तक कौन रैली में जुटाता था भीड़ 

By एस पी सिन्हा | Published: January 28, 2019 06:16 PM2019-01-28T18:16:35+5:302019-01-28T18:16:35+5:30

अनंत सिंह ने दावा किया कि हम कांग्रेस की रैली के लिए जरूर भीड जुटाएंगे. अपने प्रतिद्वंद्वी जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार के खिलाफ बोलते हुए अनन्त सिंह ने कहा कि जदयू के विधान पार्षद ने ही मोकामा में कन्हैया सिंह पर जानलेवा हमला कराया है. 

anant kumar singh attacks on nitish kumar over criminal comment | MLA अनंत सिंह ने कहा- हमें बाहुबली और अपराधी कहते हैं, नीतीश बताएं कि 15 सालों तक कौन रैली में जुटाता था भीड़ 

MLA अनंत सिंह ने कहा- हमें बाहुबली और अपराधी कहते हैं, नीतीश बताएं कि 15 सालों तक कौन रैली में जुटाता था भीड़ 

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला लागातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर आग उगलते हुए कहा कि जो लोग आज हमें बाहुबली और अपराधी कहते हैं जरा वो बताएं 15 सालों तक नीतीश जी की रैली में कौन भीड़ जुटाता था? उन्होंने कहा कि जब हम उनके लिए भीड़ इकठ्ठा करते थे, तब सब ठीक था. लेकिन आज हम अपराधी हो गए हैं. 

अनंत सिंह ने दावा किया कि हम कांग्रेस की रैली के लिए जरूर भीड जुटाएंगे. अपने प्रतिद्वंद्वी जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार के खिलाफ बोलते हुए अनन्त सिंह ने कहा कि जदयू के विधान पार्षद ने ही मोकामा में कन्हैया सिंह पर जानलेवा हमला कराया है. 

उन्होंने कहा कि घायल कन्हैया के बयान के बाद भी नीरज कुमार पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. नीतीश सरकार अपने विधान पार्षद को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीरज कुमार पर पुलिस कार्रवाई करे. वहीं, अनंत सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए नीरज ने कहा कि अनंत हमें डराने की कोशिश ना करें. हमारा मनोबल कोई नहीं तोड सकता. अगर किसी में हिम्मत है तो मुझ पर एक भी भ्रष्टाचार या अपराध का मामला साबित कर दे. 

नीरज ने कहा कि अनंत सिंह बहुत कानून का पोथी पढ लिए हैं. वो जब कोर्ट-कचहरी का चक्कर काट रहे थे तो सबके सामने गिड़गिड़ा रहे थे. नीरज ने कहा कि बिहार में सुशासन और कानून का राज है इसलिए वो हमें धौंस दिखाने की कोशिश न करें.

वहीं, 3 फरवरी को पटना में होने वाली कांग्रेस की जन आाकांक्षा रैली में बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मंच पर जगह नहीं मिलने को लेकर कंग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सेतु बनता है तो सबका साथ होता है. अनंत सिंह कांग्रेस का साथ दे रहे हैं ये अच्छी बात है. 

गोहिल ने इसके आगे कहा कि अब कांग्रेस को लोगों का समर्थन बिना शर्त ही मिल रहा है, लेकिन जब गोहिल से अनंत को मंच पर जगह मिलने से संबंधित सवाल किया गया तो गोहिल ने कहा कि अनंत को मंच पर जगह नहीं मिलेगी. इससे पहले रविवार को पटना में भी अनंत सिंह ने पार्टी के सीनियर नेता अखिलेश सिंह के साथ रोड शो किया था. 

इस तरह मंच पर जगह नही मिलने के साथ ही मोकामा के निर्दलीय और बाहुबली विधायक अनंत सिंह की कांग्रेस में एंट्री को लेकर संशय बरकरार है. पटना में बाहुबली विधायक अनंत शो के साथ कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह भी शामिल हुए थे, दोनों एक ही गाड़ी पर सवार थे तो उनके साथ सैकड़ों की संख्या में बाइकर्स भी थे. 

इस दौरान अनंत सिंह ने कहा था कि 3 फरवरी को कांग्रेस की ओर से पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली के लिए ये प्रचार किया जा रहा है. पूरे विपक्ष की बस एक ही योजना है मोदी और नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर करना है. कांग्रेस से अनंत सिंह के चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कहा कि अभी टिकट तय नहीं है. 

दूसरी ओर अनंत ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मैं कांग्रेस से ही चुनाव लड़ूंगा. वहीं विधायक अनंत सिंह के कांग्रेस के रोड शो में शामिल होने पर जब प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई राहुल गांधी के विचारों का समर्थन करता है तो कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पार्टी में शामिल होने और टिकट देने पर आलाकमान ही अंतिम फैसला लेगा.

Web Title: anant kumar singh attacks on nitish kumar over criminal comment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे