अनाज मंडी इलाके में भीषण आग: दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश, सात दिनों में मांगी रिपोर्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 8, 2019 11:33 AM2019-12-08T11:33:11+5:302019-12-08T12:03:01+5:30

Delhi Fire: दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगने की घटना के मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश देते हुए 7 दिनों में रिपोर्ट मांगी है

Anaj Mandi fire: Delhi Govt gives inquiry order, asks report in 7 days | अनाज मंडी इलाके में भीषण आग: दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश, सात दिनों में मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने से 43 लोगों की मौत

Highlightsअनाज मंडी इलाके में लगी आग की घटना पर दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेशइस भीषण आग की घटना पर दिल्ली सरकार ने सात दिनों में मांगी रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह लगी भीषण आग के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार तड़के लगी इस भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
 
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने इस भीषण आग की घटना की जांच का आदेश देते हुए सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

अनाज मंडी इलाके में लगी आग से 43 लोगों की मौत 

रविवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली के अनाज मंडी इलाके स्थित एक पांच मंजिला इमारत में चल रही एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

यहां देखें :-  दिल्ली की अनाज मंडी में लगी भानायक आग, देखें तस्वीरें

इस घटना में मारे गए ज्यादातर लोग मजदूर थे, जो घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबित ये फैक्ट्री रिहायशी इलाके में अवैध ढंग से चलाई जा रही थी। इस घटना में मारे गए ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के बताए जा रहे हैं।

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने इस घटना पर कहा, 'आग बड़े पैमाने पर लगी थी और हमने 50 दमकलों को घटनास्थल पर भेजा था। सुबह 9.30 बजे तक हमने 56 लोगों को अस्पताल भेजा था। ये सभी धुएं की वजह से बेहोश थे। हम लोग अंदर गए और हमने प्रभावितों को बाहर निकाला। वे बड़ी संख्या में थे और फर्श पर सो रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी ये कह पाना मुश्किल है कि अंदर कुल कितने लोग थे।' 

Web Title: Anaj Mandi fire: Delhi Govt gives inquiry order, asks report in 7 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली