'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या को मारने के लिए 10 लाख का इनाम घोषित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 23, 2020 05:06 AM2020-02-23T05:06:58+5:302020-02-23T05:06:58+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यहां एक रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली युवती पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Amulya who raised slogan 'Pakistan Zindabad'reward of 10 lakhs declared | 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या को मारने के लिए 10 लाख का इनाम घोषित

'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या को मारने के लिए 10 लाख का इनाम घोषित

Highlightsअमूल्या की हत्या करने वाले को रु 10 लाख देने की घोषणा वीडियो में साथ ही वह यह भी कह रहा है कि वरना वह उसे जान से मार देगा.

दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना के एक कार्यकर्ता ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार शाम को यहां एक रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की हत्या करने वालो को 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है.

एक वीडियो फुटेज में श्री राम सेना का कार्यकर्ता संजीव मारदी सरकार से अमूल्या को नहीं रिहा करने का आह्वान करता नजर आ रहा है. वीडियो में साथ ही वह यह भी कह रहा है कि वरना वह उसे जान से मार देगा.

अमूल्या लियोना के खिलाफ शनिवार को बेल्लारी में श्रीराम सेना द्वारा आयोजित एक विरोध रैली में कह रहा है, ''राज्य और केंद्र सरकार को किसी भी स्थिति में युवती को नहीं रिहा करना चाहिए. अगर उसे छोड़ दिया गया तो हम उसे जान से मार देंगे.'' उन्होंने कहा, ''उसकी हत्या करने वाले को श्री राम सेना की तरफ से हम 10 लाख का इनाम देंगे.''

बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक सी. के. बाबा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा और न ही ऐसी कोई घोषणा सुनी है. उन्होंने कहा, ''मुझे इसके बारे में पता लगाने दीजिए. उसने जो कहा है मैंने वह नहीं देखा. मैं देखूंगा...''

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यहां एक रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली युवती पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Web Title: Amulya who raised slogan 'Pakistan Zindabad'reward of 10 lakhs declared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे