पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या अकेली नहीं, साथ में है एक बड़ी टीम, ओवैसी के समर्थन की आशंका

By गुणातीत ओझा | Published: February 22, 2020 12:18 PM2020-02-22T12:18:33+5:302020-02-22T12:18:33+5:30

असदुद्दीन ओवैसी की रैली में मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या का एक विडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमूल्या ने कई खुलासे किए हैं।

amulya leona reveals who are working behind her video goes viral | पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या अकेली नहीं, साथ में है एक बड़ी टीम, ओवैसी के समर्थन की आशंका

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या का वीडियो हो रहा है वायरल

Highlightsअमूल्या ने असदुद्दीन ओवैसी की एंटी सीएए रैली के मंच से लगाया था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारागिरफ्तारी के बाद अमूल्या का एक और वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो में अमूल्या ने किए हैं कई खुलासेपाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर अमूल्या पर दर्ज हो चुका है देशद्रोह का मामला

बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या अकेली नहीं है। उसके साथ एक बड़ी टीम काम कर रही है। टीम ही तय करती है कि किसे कब क्या करना है। यह खुलासा अमूल्या की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुए एक वीडियो से हुआ है। वीडियो में अमूल्या को यह कहते सुना जा सकता है कि वह अकेली नहीं बल्कि एक टीम का हिस्सा हैं। अमूल्या का वीडियो वायरल होने के बाद लोग यह भी कह रहे हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में असदुद्दीन ओवैसी का भी हाथ है। आशंका जताई जा रही है कि अमूल्या को ओवैसी का समर्थन है। 

वायरल हो रहे विडियो में अमूल्या कह रही है कि वह अकेले नहीं हैं, वह जो कहती और करती हैं, उसके लिए बहुत सारे लोग काम करते हैं। वह सिर्फ चेहरा हैं। हालांकि, यह विडियो 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाए जाने से पहले का है। अमूल्या विडियो में कह रही हैं, 'मैं जो भी आज कर रही हूं, वो मैं नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ इसका फेस बन गई हूं, मीडिया की बदौलत। लेकिन मेरे पीछे बहुत सारे अडवाइजरी कमिटियां काम करती हैं, और वो जो सलाह देते हैं कि आज स्पीच में यह बात बोलनी है, ये प्वाइंट्स हैं। कॉन्टेंट टीम काम करती है, बहुत सारे सीनियर ऐक्टिविस्ट काम करते हैं, मेरे मां-बांप बोलते हैं कि ऐसे बोलना है, ऐसे करना है, इधर जाना है। एक बहुत बड़ा स्टूडेंट ग्रुप- बैंगलोर स्टूडेंट अलायंस- जो ये सारे प्रोटेस्ट के पीछे काम कर रहा है। मैं सिर्फ इसका चेहरा बनी हूं, लेकिन बैंगलोर स्टूडेंट अलायंस बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है।'

जानें पूरा मामला

असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्‍या नाम की युवती ने मंच पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। युवती की नारेबाजी के बाद रैली में हंगामा मच गया, उसे तुरंत वहां से हटाया गया। पुलिस ने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। अमूल्या की इस हरकत पर ओवैसी ने कहा था कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का समर्थन नहीं करते।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है। कोर्ट ने अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमूल्या लियोना को परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इसके साथ ही बेंगलुरू पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फ्रीडम पार्क में आयोजित रैली के आयोजकों को भी नोटिस भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए आज सुबह बुलाया गया।

Web Title: amulya leona reveals who are working behind her video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे