ओवैसी की सभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला: बढ़ाई गई अमूल्या लियोना की हिरासत

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 1, 2020 09:02 AM2020-03-01T09:02:42+5:302020-03-01T09:22:54+5:30

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने की आरोपी अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।

Amulya Leona judicial custody extended who raised 'Pakistan Zindabad' slogan in Asaduddin Owaisi Rally | ओवैसी की सभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला: बढ़ाई गई अमूल्या लियोना की हिरासत

ओवैसी की रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई। (फाइल फोटो)

Highlightsऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने की आरोपी अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।बेंगलुरु की अदालत ने अमूल्या की न्यायिक हिरासत बढ़ाई। अमूल्या ने कथित तौर पर बेंगलुरु में ओवैसी की एक जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाज के नारे लगाए थे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने की आरोपी अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। बेंगलुरु की अदालत ने अमूल्या की न्यायिक हिरासत बढ़ाई। अमूल्या ने कथित तौर पर बेंगलुरु में ओवैसी की एक जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाज के नारे लगाए थे।

ओवैसी की रैली संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ थी। ओवैसी ने लियोना की निंदा की थी। अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है। 

बता दें कि अमूल्या ने बेंगलुरु के चिकमंगलूरु जिले में आयोजित ओवैसी की रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने अमूल्या के घर पर हमला कर दिया था। अमूल्या के पिता की शिकायत के बाद उनके घर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। अमूल्या को गिरफ्तार कर पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब उनकी न्यायिक हिरासत पांच मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। 

बता दें कि श्री राम सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन के एक कार्यकर्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अमूल्या लियोना की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करता दिखा था। 

संजीव मारदी नाम का शख्स वीडियो में कहता दिखा था, “राज्य और केंद्र सरकार को किसी भी स्थिति में युवती को नहीं रिहा करना चाहिए। अगर उसे छोड़ दिया गया तो हम उसे जान से मार देंगे।” साथ ही उसने कहा था, “उसकी हत्या करने वाले को श्री राम सेना की तरफ से हम 10 लाख का इनाम देंगे।’’ 

Web Title: Amulya Leona judicial custody extended who raised 'Pakistan Zindabad' slogan in Asaduddin Owaisi Rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे