अमूल बाजार में उतारेगी ऊंटनी के दूध, 200 मिली की मिलेगी बोतल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 23, 2019 08:31 AM2019-07-23T08:31:21+5:302019-07-23T08:31:21+5:30

इस साल के आरंभ यानी जनवरी में अमूल ने ऊंटनी के दूध को 500 मिलीलीटर के बोतल में बाजार में उतारा था.

Amul will launch camel's milk, 200 ml bottle in the market | अमूल बाजार में उतारेगी ऊंटनी के दूध, 200 मिली की मिलेगी बोतल

200 मिलीलीटर ऊंटनी के दूध वाली इस200 मिलीलीटर ऊंटनी के दूध वाली इस बोतल की कीमत 25 रुपए प्रति बोतल होगी. बोतल की कीमत 25 रुपए प्रति बोतल होगी.

Highlights200 मिलीलीटर ऊंटनी के दूध वाली इस बोतल की कीमत 25 रुपए प्रति बोतल होगी. अमूल डेयरी के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है.

दुग्ध उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी अमूल के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढ़ी ने कहा कि कंपनी ने एक सप्ताह के भीतर देश में पहली बार 200 मिली लीटर की बोतल में ऊंटनी का दूध पेश करने का फैसला किया है.

सोढ़ी ने आज कहा कि 200 मिलीलीटर ऊंटनी के दूध वाली इस बोतल की कीमत 25 रुपए प्रति बोतल होगी.

उन्होंने कहा कि इसका निर्माण गांधीनगर में अमूल डेयरी के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है.

सोढ़ी ने कहा कि इससे पहले इस साल के आरंभ यानी जनवरी में अमूल ने ऊंटनी के दूध को 500 मिलीलीटर के बोतल में बाजार में उतारा था. इसके प्रत्येक बोतल की कीमत 50 रुपए थी.

Web Title: Amul will launch camel's milk, 200 ml bottle in the market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे