AMU के छात्रों का आरोप, एक ही तेल में तला जाता है शाकाहारी और मांसाहारी भोजन

By भाषा | Published: December 3, 2018 11:35 PM2018-12-03T23:35:43+5:302018-12-03T23:35:43+5:30

AMU students allegation as veg food cooked in oil already used for non-veg dishes | AMU के छात्रों का आरोप, एक ही तेल में तला जाता है शाकाहारी और मांसाहारी भोजन

AMU के छात्रों का आरोप, एक ही तेल में तला जाता है शाकाहारी और मांसाहारी भोजन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में शाकाहारी भोजन करने वाले छात्रों ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें उसी तेल में तला हुआ भोजन दिया जाता है जिसमें मांसाहारी भोजन तला जाता है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आरोप को सिरे से नकारा है. 

एएमयू के सर सैय्यद हॉल (उत्तर) के छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्हें हॉल में उसी तेल में तला हुआ भोजन दिया गया जिसमें पहले मांसाहारी भोजन तला गया था. उन्होंने छात्रावास के प्रोवोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह विवाद रविवार को उस वक्त सामने आया जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष निखिल महेश्वरी ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया गया कि यह हिंदू समुदाय के खिलाफ सोची समझी साजिश है.

रविवार को एक लिखित शिकायत बन्ना देवी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एएमयू के प्रवक्ता प्रो शाफे किदवई ने कहा कि प्रोवोस्ट ने प्रारंभिक जांच में पाया कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. विश्वविद्यालय में सभी छात्रों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाता है और ऐसा विश्वविद्यालय के गठन के समय से होता आ रहा है.

Web Title: AMU students allegation as veg food cooked in oil already used for non-veg dishes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे