अमृतसर ट्रेन हादसा: पंजाब सरकार ने कहा- छह पुलिसकर्मियों, सात नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

By भाषा | Published: October 22, 2019 05:18 AM2019-10-22T05:18:34+5:302019-10-22T05:18:34+5:30

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मीडिया में आई उन खबरों को भी खारिज किया जिनमें राज्य सरकार पर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया। गौरतलब है कि गत वर्ष दशहरा पर रावण दहन देखने के लिए ट्रेन की पटरियों पर एकत्रित भीड़ पर एक ट्रेन चढ़ गई थी।

Amritsar train accident: action taken against six policemen, seven municipal corporation employees | अमृतसर ट्रेन हादसा: पंजाब सरकार ने कहा- छह पुलिसकर्मियों, सात नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

File Photo

Highlightsपंजाब सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले साल एक ट्रेन हादसे में 60 लोगों की मौत को लेकर छह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की।अमृतसर नगर निगम के सात कर्मचारियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

पंजाब सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले साल एक ट्रेन हादसे में 60 लोगों की मौत को लेकर छह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की और अमृतसर नगर निगम के सात कर्मचारियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मीडिया में आई उन खबरों को भी खारिज किया जिनमें राज्य सरकार पर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया। गौरतलब है कि गत वर्ष दशहरा पर रावण दहन देखने के लिए ट्रेन की पटरियों पर एकत्रित भीड़ पर एक ट्रेन चढ़ गई थी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और नगर निगमकर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। जलंधर के मंडल आयुक्त बी पुरुषार्थ ने मुख्यमंत्री के आदेश पर 19 अक्टूबर 2018 को हुई दुर्घटना की मस्जिट्रेट जांच की थी।

हाल में कुछ खबरों पर संज्ञान लेते हुए सिंह ने स्पष्ट किया कि कानून के अनुसार सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और इस मामले को दबाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

Web Title: Amritsar train accident: action taken against six policemen, seven municipal corporation employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे