नीति आयोग के सीईओ बने रहेंगे अमिताभ कांत, दो वर्ष का सेवा विस्तार मिला

By भाषा | Published: June 26, 2019 05:34 PM2019-06-26T17:34:11+5:302019-06-26T17:34:11+5:30

कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2019 के बाद दो साल की अवधि (30 जून, 2021 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी।

Amitabh Kant gets extension as CEO NITI Aayog for a period of two years. | नीति आयोग के सीईओ बने रहेंगे अमिताभ कांत, दो वर्ष का सेवा विस्तार मिला

सरकार ने अमिताभ कांत को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्तार दिये जाने की बुधवार को घोषणा की।

Highlightsअमिताभ कांत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं।नीति आयोग के सीईओ बनाये जाने से पहले तक कांत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में सचिव थे।

सरकार ने अमिताभ कांत को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्तार दिये जाने की बुधवार को घोषणा की। कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2019 के बाद दो साल की अवधि (30 जून, 2021 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी।


वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। नीति आयोग के सीईओ बनाये जाने से पहले तक कांत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में सचिव थे। 

Web Title: Amitabh Kant gets extension as CEO NITI Aayog for a period of two years.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे