दिल्ली में 8 सांसद बताकर ट्विटर पर ट्रोल हुए अमित शाह, यूजर्स बोले-इतना झूठ मत बोलो, जानें क्यों गृह मंत्री ने की ये 'गलती'

By स्वाति सिंह | Published: January 28, 2020 04:38 PM2020-01-28T16:38:32+5:302020-01-28T16:38:32+5:30

गृहमंत्री अमित शाह के पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा 'पिछले चीन-चार दिन से अमित शाह जी और पूरी पार्टी लेंस लेकर दिल्ली के स्कूलों में कमियां निकाल रहे हैं। 1024 स्कूल है दिल्ली में जिनमें से मात्र आठ स्कूलों में बीजेपी और उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को कमियां नजर आईं।'

Amit Shah trolled on Twitter by telling 8 MPs in Delhi, users said - do not lie so much | दिल्ली में 8 सांसद बताकर ट्विटर पर ट्रोल हुए अमित शाह, यूजर्स बोले-इतना झूठ मत बोलो, जानें क्यों गृह मंत्री ने की ये 'गलती'

इस ट्वीट के बाद गृह मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

Highlights दिल्ली चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।अमित शाह ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया।

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी ) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया। इस विडियो में शाह ने दिल्ली के स्कूलों की बदहाली दिखाई है। अपने ट्वीट में उन्होंने सात के बजाए आठ सांसदों की बात की है। उन्होंने लिखा 'अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है...इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी।अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा..'

इस ट्वीट के बाद गृह मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। यूजर्स इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ये लो भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री का ज्ञान, बता रहे हैं कि दिल्ली में आठ सांसद है अब समझ नही आ रहा है सात लोकसभा सीटों पर आठ सांसद कैसे हुए? ये वही अमित शाह है जो NRC की फुल फॉर्म बता रहे थे, सुनी तो होगी आपने' वहीं दुसरे यूजर ने लिखा 'अमित शाह ने दिल्ली के अपने आठ सांसदों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए भेजा था।ये दिल्ली में बीजेपी का आठवां सांसद कौन है?'

बता दें कि अमित शाह द्वारा जारी किए वीडियो में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, हर्षवर्धन, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, रमेश बिधूड़ी और राज्यसभा सांसद विजय गोयल नजर आ रहे हैं। इन सभी सांसदों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित सरकारी स्कूल का जायजा लिया है। मालूम हो कि विजय गोयल राज्यसभा सांसद हैं। जिन्हें मिलकर ही गृह मंत्री ने आठ सांसदों वाली बात कही। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा 'पिछले चीन-चार दिन से अमित शाह जी और पूरी पार्टी लेंस लेकर दिल्ली के स्कूलों में कमियां निकाल रहे हैं। 1024 स्कूल है दिल्ली में जिनमें से मात्र आठ स्कूलों में बीजेपी और उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को कमियां नजर आईं।'

Web Title: Amit Shah trolled on Twitter by telling 8 MPs in Delhi, users said - do not lie so much

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे