'महागठबंधन' पर हमलावर हुए अमित शाह, कहा- मोदी 2019 के लिए हमारा पीएम चेहरा, आपका कौन है?

By पल्लवी कुमारी | Published: February 12, 2019 01:18 PM2019-02-12T13:18:26+5:302019-02-12T13:18:26+5:30

अमित शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश में हमारा एक भी सीट कम होने वाला नहीं है तो इसके लिए हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर फोकस करना है। 

Amit Shah to ‘Mahagathbandhan’ says Narendra Modi is BJP’s PM face in 2019 who is yours? | 'महागठबंधन' पर हमलावर हुए अमित शाह, कहा- मोदी 2019 के लिए हमारा पीएम चेहरा, आपका कौन है?

'महागठबंधन' पर हमलावर हुए अमित शाह, कहा- मोदी 2019 के लिए हमारा पीएम चेहरा, आपका कौन है?

Highlightsअमित शाह ने कहा, मैंने पूरा देश भ्रमण किया है और मैंने देखा है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है। महागठबंधन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा: अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ये घोषणा की 2019 लोकसभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी उनकी ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा है। 'महागठबंधन' पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ये बताए कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए इनका पीएम पद के दावेदार कौन है? अमित शाह ने कहा, गठबंधन के नेता सवा सौ करोड़ जनता को ये स्पष्ट करें की आपका नेता कौन है। कौन चलाएगा आपकी सरकार?

अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में ''मेरा परिवार, बीजेपी परिवार'' की रैली की संबोधन में ये बात कही है। अमित शाह ने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ता मेरे से पूछते हैं कि ये 'महागठबंधन' का क्या होगा? तो मैं कहता हूं कि ये महागठबंधन का डर निकाल दो...इससे कुछ नहीं होने वाला है। ये हमे राज्य में भले ही नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन केन्द्र में हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आपको इनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है।''

अमित शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश में हमारा एक भी सीट कम होने वाला नहीं है तो इसके लिए हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर फोकस करना है। अमित शाह ने कहा, हमारी पार्टी के विस्तार के चलते इस बार पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भाजपा का झंडा लहराने जा रहा है। 

अमित शाह ने कहा, ''मैंने पूरा देश भ्रमण किया है और मैंने देखा है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है। उनकी आंखों में दिखता है कि पीएम मोदी को कितना पसंद करते हैं। नॉर्थ ईस्ट से लेकर कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक देश की जनता नरेन्द्र मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। मोदी जी के प्रति जन समर्थन लोगों की आंखों में दिखता रहा है।''

शाह ने गुजरात से 'मेरा परिवार- भाजपा परिवार' अभियान शुरू करने के बाद बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जरूरतमंदों की सेवा जारी रखने में सक्षम बनाने के लिए पूर्ण बहुमत की सरकार आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ''विश्व में भारत के महाशक्ति बनने के लिए 2019 का आम चुनाव एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं देशभर में घूमा हूं और मैं देख सकता हूं कि लोग चट्टान की तरह मोदी के साथ खड़े हैं। मैंने लोगों की आंखों में मोदी के लिए प्रेम देखा है।'' 

Web Title: Amit Shah to ‘Mahagathbandhan’ says Narendra Modi is BJP’s PM face in 2019 who is yours?