देश के गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2019 09:15 AM2019-06-26T09:15:27+5:302019-06-26T09:15:27+5:30

अमित शाह गुरुवार को अमरनाथ की यात्रा करेंगे और पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह अमरनाथ यात्रा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 

Amit Shah to leave for jammu and kashmir today, He will review overall security situation in the state | देश के गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

File Photo

देश के गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना होंगे। वे यहां राज्य की समूची सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विशेष रूप से अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाल गुरुवार को दिल्ली वापस लौट आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह गुरुवार को अमरनाथ की यात्रा करेंगे और पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह अमरनाथ यात्रा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 

आपको बता दें कि गृहमंत्री शाह ने चार जून को जम्मू कश्मीर की स्थिति का विस्तृत ब्योरा दिया गया था। गृहमंत्री को इस संवेदनशील राज्य की जमीनी स्थिति से अवगत कराया गया था। शाह को सालाना अमरनाथ यात्रा के लिए किये जा रहे सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी दी गई थी। यह यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है।



इधर, अमरनाथ की तीर्थयात्रा शांतिपूर्ण रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए इस साल जम्मू-कश्मीर को अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराया गया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा बल उपलब्ध कराए जाने से घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत करने में, पूरे राजमार्ग पर किसी तरह का अवरोध दूर करने वाले दस्ते की तैनाती और तीर्थयात्रियों के शिविरों के आसपास सुरक्षा मजबूत करने में मदद मिली है। 
उन्होंने कहना था कि पुलिस, एसडीआरएफ और मजिस्ट्रेट वाले छह विशेष दलों को रामबण जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास उन इलाकों में तैनात किया जाएगा, जहां भूस्खलन की आशंका अधिक होती है ताकि यात्रा के दौरान कम से कम अवरोध उत्पन्न हो। यात्रा पर किसी तरह के खतरे के बारे में कोई विशिष्ट सूचना नहीं मिली है, लेकिन तीर्थयात्रा के दौरान चूंकि ऐसी आशंकाएं बढ़ जाती हैं इसलिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। हमें पिछले सालों की तुलना में इस बार अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल मिला है और उसी अनुसार पक्के इंतजाम किए गए हैं।

Web Title: Amit Shah to leave for jammu and kashmir today, He will review overall security situation in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे