अमित शाह ने कहा- भारतीय नारी शक्ति से माफी मांगें राहुल गांधी, महिला विरोधी है कांग्रेस

By भाषा | Published: January 9, 2019 10:38 PM2019-01-09T22:38:32+5:302019-01-09T22:38:32+5:30

राहुल गांधी ने कहा था कि चौड़ा सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह राफेल सौदे पर संसद में चर्चा में शामिल नहीं हुए थे।

amit shah says rahul gandhi should apologize nirmala sitharaman | अमित शाह ने कहा- भारतीय नारी शक्ति से माफी मांगें राहुल गांधी, महिला विरोधी है कांग्रेस

अमित शाह ने कहा- भारतीय नारी शक्ति से माफी मांगें राहुल गांधी, महिला विरोधी है कांग्रेस

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान के लिए बुधवार को उन पर महिलाओं का "अपमान" करने और "महिला विरोधी" होने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा था कि चौड़ा सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह राफेल सौदे पर संसद में चर्चा में शामिल नहीं हुए थे।

कांग्रेस नेता ने जयपुर में एक किसान रैली में कहा, ‘‘56 इंच सीने वाले चौकीदार भाग जाते हैं और एक महिला, सीतारमण जी से कहते हैं कि मेरा बचाव करो। मैं अपना बचाव नहीं कर पाऊंगा, मेरा बचाव करो।’’ 

पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को "भारत की नारी शक्ति" से माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले मोदी ने आगरा में एक रैली में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।

शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के जवाब का वीडियो ट्वीट किया और कहा, ‘‘संसद में रक्षा मंत्री के जबरदस्त भाषण ने विपक्ष को चुप कर दिया है। तथ्यों पर उनका मुकाबला नहीं कर पाने पर वे महिला विरोधी बातें कर रहे हैं।’’ 

Web Title: amit shah says rahul gandhi should apologize nirmala sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे