अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया, लगाए ये आरोप

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 2, 2023 07:35 PM2023-09-02T19:35:12+5:302023-09-02T19:37:03+5:30

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया, भाजपा ने सजाने-संवारने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ लूटने और घोटाला करने का काम किया।

Amit Shah presented the charge sheet against the Congress government of Chhattisgarh | अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया, लगाए ये आरोप

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया

Next
Highlightsदलितों और आदिवासियों में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है- अमित शाह वन विभाग के टेंडरों में 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया - अमित शाहछत्तीसगढ़ को घोटाले और भ्रष्टाचार से लूटने का काम किया - अमित शाह

रायपुर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को अब सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। अमित शाह ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है और फिर एक बार छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करना है।

अमित शाह के  संबोधन की मुख्य बातें

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया, भाजपा ने सजाने-संवारने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ लूटने और घोटाला करने का काम किया। भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर योजना में इन्होंने भ्रष्टाचार करने का काम किया। वन विभाग के टेंडरों में 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया। इन्होंने गोबर को भी नहीं छोड़ा और 1300 करोड़ का गोबर घोटाला किया।

अमित शाह ने आगे कहा, "पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन कमीशनखोरी कर 2,161 करोड़ रुपए का घोटाला किया। कांग्रेस के घोषणापत्र में 36 घोषणाएं थीं, लेकिन एक को भी पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया, बल्कि दिल्ली दरबार का ATM बनकर छत्तीसगढ़ को घोटाले और भ्रष्टाचार से लूटने का काम किया। इन्होंने वादा किया था कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा करेंगे। आज यहां दलितों और आदिवासियों में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन वोटबैंक की लालच में ये धर्मांतरण नहीं रोक रहे हैं।"

अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कहा, "जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के लिए हमने म्यूजियम बनाया। पहली बार जनजातीय समुदाय से हमारी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया। जनजातीय समुदाय को सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। भूपेश बघेल ने हमारे आदिवासी भाईयों-बहनों को बढ़ी हुई तेंदूपत्ता का लाभ नहीं दिया। कांग्रेस ने आदिवासी भाईयों-बहनों के पेट पर लात मारने का काम किया। आदिवासियों को शौचालय देने से लेकर बिजली पहुंचाने, गैस का कनेक्शन देने, 5 किलो मुफ्त अनाज देने के साथ-साथ आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देने का काम मोदी सरकार ने किया।"

Web Title: Amit Shah presented the charge sheet against the Congress government of Chhattisgarh

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे