Article 370: लोकसभा में प्रस्ताव पेश, अमित शाह ने कहा-कश्मीर पर अपना रुख साफ़ करे कांग्रेस

By स्वाति सिंह | Published: August 6, 2019 11:17 AM2019-08-06T11:17:14+5:302019-08-06T11:26:06+5:30

संकल्प पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति यह घोषणा करते है उनके आदेश के बाद अनुच्छेद 370 के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे।

Amit Shah Presented Article 370 proposal in loksabha saying that Congress to clear its stand on Kashmir | Article 370: लोकसभा में प्रस्ताव पेश, अमित शाह ने कहा-कश्मीर पर अपना रुख साफ़ करे कांग्रेस

Article 370: लोकसभा में प्रस्ताव पेश, अमित शाह ने कहा-कश्मीर पर अपना रुख साफ़ करे कांग्रेस

Highlightsअमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का प्रस्ताव को पेश किया है। उन्होंने पेश करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे। अमित शाह ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का मत है कि संयुक्त राष्ट्र जम्मू कश्मीर की निगरानी कर सकता है, यह कांग्रेस साफ करे। 

संकल्प पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति यह घोषणा करते है उनके आदेश के बाद अनुच्छेद 370 के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन विधेयक को विचार के लिए रखा जाए, जिसे राज्यसभा की मंजूरी बिल चुकी है। शाह ने कहा कि राज्यसभा के बाद इस विधेयक को यहां लाया गया है। साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल को भी विचार के लिए सदन में रखा।

अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस की ओर से कहा गया कि मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में है और उसकी इजाजत के बिना यह बिल लेकर हम आए हैं, कांग्रेस इस पर अपना स्टैंड साफ करे।'

बता दें कि सोमवार को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव रखा। 
 

Web Title: Amit Shah Presented Article 370 proposal in loksabha saying that Congress to clear its stand on Kashmir