अमित शाह ने तमिलनाडु, पुडुचेरी में तमिल भाषा और संस्कृति की सराहना की

By भाषा | Published: February 28, 2021 10:42 PM2021-02-28T22:42:14+5:302021-02-28T22:42:14+5:30

Amit Shah praised Tamil language and culture in Tamil Nadu, Puducherry | अमित शाह ने तमिलनाडु, पुडुचेरी में तमिल भाषा और संस्कृति की सराहना की

अमित शाह ने तमिलनाडु, पुडुचेरी में तमिल भाषा और संस्कृति की सराहना की

विल्लुपुरम/कराईकल, 28 फरवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिल भाषा और संस्कृति की सराहना की और इसे ''मधुर'' करार दिया।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल नहीं सीख पाने पर अफसोस जताया था।

तमिलनाडु के विल्लुपुरम और पुडुचेरी के कराईकल में पार्टी की ''विजय संकल्प रैली'' को संबोधित करते हुए शाह ने भीड़ से माफी मांगी तथा कहा कि वह अपना संबोधन तमिल में नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अगर वह ऐसा कर पाते तो बहुत अच्छा होता।

उन्होंने कहा, '' सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैं देश की सबसे पुरानी भाषा में संबोधित करने में समर्थ नहीं हूं जो बेहद मधुर है। महान तमिल संस्कृति के बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है।''

शाह ने कहा कि तमिलनाडु ने ऐसे ''महान लोग'' दिए हैं जिन्होंने देश का नाम वैश्विक स्तर पर रौशन किया है।

उन्होंने कहा, '' देश तमिल और उसकी संस्कृति का सम्मान करता है।''

शाह ने प्रधानमंत्री द्वारा तमिल भाषा के संबंध में दिए गए बयान का भी उल्लेख किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah praised Tamil language and culture in Tamil Nadu, Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे