अमित शाह ने CRPF के कार्यक्रम में लिया हिस्सा, बोले- पुलवामा हमले के बाद हमारी कार्रवाई ने दिखाया कि भारत जवानों के लिए कड़े फैसले ले सकता है

By अनुराग आनंद | Published: February 20, 2021 07:10 AM2021-02-20T07:10:57+5:302021-02-20T07:15:05+5:30

अमित शाह ने सीआरपीएफ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कहा कि हमारा देश पुलवामा हमले को बेहद संजीदगी और सहानुभूति के साथ देखता है। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Amit Shah participated in CRPF program, said - Our action after Pulwama attack showed that India can take tough decisions for the jawans. | अमित शाह ने CRPF के कार्यक्रम में लिया हिस्सा, बोले- पुलवामा हमले के बाद हमारी कार्रवाई ने दिखाया कि भारत जवानों के लिए कड़े फैसले ले सकता है

अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsअमित शाह ने कहा कि CAPF के जवान बेहद कठिन कार्य स्थितियों का सामना करते हैं लेकिन उन्हें ‘‘उचित पहचान’’ नहीं मिली।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के दौरान जवानों की शहादत आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमला के खिलाफ ‘‘प्रभावी कार्रवाई’’ करके भारत ने यह उदाहरण पेश किया कि वह अपने सैनिकों के सम्मान में कड़े निर्णय ले सकता है।

शाह ने यहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वर्ष के इतिहास पर एक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि सीआरपीएफ की तरह केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) बेहद कठिन कार्य स्थितियों का सामना करते हैं लेकिन उन्हें ‘‘उचित पहचान’’ नहीं मिली।

अमित शाह ने कहा कि CRPF जवानों की जिंदगियां बेहतर बनाई जाएं सरकार इसके लिए प्रयासरत

हालांकि, यह सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इन जवानों और उनके परिवारों की जिंदगियां बेहतर बनाई जाएं। उन्होंने कहा,‘‘ हमारा देश पुलवामा आतंकी हमला को बेहद संजीदगी और सहानुभूति के साथ देखता है। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।’’

सीआरपीएफ के जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी-

शाह ने कहा,‘‘लेकिन यह पहली बार था कि जब भारत ने प्रभावी कार्रवाई करके यह सुनिश्चित किया कि सीआरपीएफ के जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाए। साथ ही यह उदाहरण पेश किया कि वह अपने सैनिकों के सम्मान में कड़े निर्णय ले सकता है।’’ केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

अमित शाह सीआरपीएफ परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे

वह वसंत कुंज इलाके में सीआरपीएफ परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि सीएपीएफ के जवान और राज्य पुलिस मिल कर जिस प्रकार से काम करती है, उन्हें वह पहचान और प्रसिद्धि नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे।

सीएपीएफ के जवानों में संतोष का स्तर 85 फीसदी तक पहुंचे

मैं बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं.... मुझे अब तक सफलता नहीं मिली है....हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि सीएपीएफ के जवानों में संतोष का स्तर 85 फीसदी तक पहुंचे और प्रत्येक जवान को अपने परिवार के साथ हर वर्ष सौ दिन बिताने का अवसर मिले।’’

‘‘रक्षा प्रथम’’ नामक यह किताब सेवारत जवानों को प्रेरित करेगी

शाह ने कहा कि ‘‘रक्षा प्रथम’’ नामक यह किताब सेवारत जवानों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही उन्हें भी प्रेरित करेगी, जो देश की सेवा के लिए इसमें शामिल होना चाहते हैं। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Amit Shah participated in CRPF program, said - Our action after Pulwama attack showed that India can take tough decisions for the jawans.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे