संसद में अमित शाह ने बोला झूठ, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है कांग्रेस

By शीलेष शर्मा | Published: September 18, 2019 10:56 AM2019-09-18T10:56:57+5:302019-09-18T10:56:57+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि फारुख अब्दुल्ला को ना तो हिरासत में लिया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया है वे मौज-मस्ती कर रहे हैं.

Amit Shah lied in Parliament, Congress is considering bringing a breach of privilege motion | संसद में अमित शाह ने बोला झूठ, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है कांग्रेस

संसद में अमित शाह ने बोला झूठ, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है कांग्रेस

Highlightsकांग्रेस के अनुसार अमित शाह ने संसद में झूठ बोला है जो विशेषाधिकार हनन का गंभीर मामला है.विशेषाधिकार हनन से पहले कांग्रेस सहयोगियों से चर्चा करेगी.

गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में कांग्रेस अपने सहयोगी दलों से चर्चा कर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर बनाये जाने वाली रणनीति पर फैसला करेगी.

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट अधिवेशन के दौरान अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय जब लोकसभा में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य फारुख अब्दुल्ला को  लेकर सवाल उठा था उस समय सदन के पटल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि फारुख अब्दुल्ला को ना तो हिरासत में लिया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया है वे मौज-मस्ती कर रहे हैं, हम उन्हें कनपटी पर बंदूक रखकर सदन में नहीं ला सकते.

लेकिन प्रशासन द्वारा अब यह सार्वजनिक किये जाने के बाद कि फारुख अब्दुल्ला को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है, कांग्रेस इसे सीधा-सीधा विशेषाधिकार हनन का मामला मानती है क्योंकि कांग्रेस के अनुसार अमित शाह ने संसद में झूठ बोला है जो विशेषाधिकार हनन का गंभीर मामला है.

गौरतलब है कि फारुख अब्दुल्ला को लेकर सांसद वायको ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की है जिस पर अभी फैसला आना बाकी है, समझा जाता है कि कांग्रेस की रणनीति इस फैसले की रोशनी में तैयार होगी. 

Web Title: Amit Shah lied in Parliament, Congress is considering bringing a breach of privilege motion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे