J&K: मोदी..मोदी के नारे उनके लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगीः अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2022 01:52 PM2022-10-04T13:52:00+5:302022-10-04T14:00:59+5:30

अमित शाह ने राजौरी में कहा कि 3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था। लेकिन अब सत्ता पंचायतों, जिला परिषदों में निर्वाचित 30,000 लोगों के पास है।

amit shah in J K Modi Modi's slogan raise is the answer for who says who opposed Article 370 removed | J&K: मोदी..मोदी के नारे उनके लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगीः अमित शाह

J&K: मोदी..मोदी के नारे उनके लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगीः अमित शाह

Highlightsअमित शाह ने कहा कि 70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया>3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया थाः अमित शाह

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी।

70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया

 संबोधन में आगे अमित शाह ने कहा कि 70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था। गृह मंत्री ने आगे कहा, आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था?

अमित शाह ने राजौरी में कहा कि 3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था। लेकिन अब सत्ता पंचायतों, जिला परिषदों में निर्वाचित 30,000 लोगों के पास है। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद दलितों, पिछड़ों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरक्षण को लाभ दिए जा रहे हैं।

अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। मंगलवार महानवमी के दिन उन्होंने माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। दौरे के बीच में राज्य में डीजी (जेल) हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया है। 

Web Title: amit shah in J K Modi Modi's slogan raise is the answer for who says who opposed Article 370 removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे