दिल्ली में कोरोना पर कल आ सकता है बड़ा फैसला, अमित शाह सीएम केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2020 04:00 PM2020-06-13T16:00:33+5:302020-06-13T16:00:33+5:30

दिल्ली में संक्रमण के 36 हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक इस महामारी से राजधानी में 1200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Amit Shah hold meeting tomorrow at 11 am on delhi covid-19 with CM Kejriwal LG Anil Baijal Harsh Vardhan | दिल्ली में कोरोना पर कल आ सकता है बड़ा फैसला, अमित शाह सीएम केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक

Amit Shah And Arvind Kejriwal (File Photo)

Highlightsबैठक में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल होंगे।दिल्ली में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए है।

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कल 14 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिज बैजल और  SDMA के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई है। उम्मीद है कल दिल्ली में कोरोना पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। इस बैठक में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल होंगे। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

अमित शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, “गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के उप- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ कल, 14 जून को सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/arvind-kejriwal/'>अरविंद केजरीवाल</a> (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में कोविड-19 के 2,137 मामले सामने आए, संक्रमित की संख्या 36 हजार के पार

दिल्ली में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार (12 जून) को सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 71 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,214 तक पहुंच गया।

Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर

ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में एक ही दिन में 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को 1,877 नए संक्रमित सामने आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, मौत के 58 मामले नौ मई से छह जून के बीच के हैं लेकिन ये भी शुक्रवार को ही घोषित किए गए। 

Web Title: Amit Shah hold meeting tomorrow at 11 am on delhi covid-19 with CM Kejriwal LG Anil Baijal Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे