गृह मंत्री अमित शाह की सेहत में सुधार, जल्द होंगे AIIMS से डिस्चार्ज, कोविड-19 बीमारी के बाद हुए थे भर्ती

By पल्लवी कुमारी | Published: August 29, 2020 04:58 PM2020-08-29T16:58:19+5:302020-08-29T16:58:19+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने दो अगस्त को जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 14 अगस्त को अमित शाह ने कहा था कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Amit Shah has recovered and is likely to be discharged AIIMS Delhi | गृह मंत्री अमित शाह की सेहत में सुधार, जल्द होंगे AIIMS से डिस्चार्ज, कोविड-19 बीमारी के बाद हुए थे भर्ती

Amit Shah (File Photo) Home Minister of India

Highlightsएम्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार अमित शाह ठीक हैं और अस्पताल से अपना कामकाज कर रहे हैं।अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए AIIMS में भर्ती करवाया गया था।

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने गृह मंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर सूचना जारी किया है। एम्स ने कहा है कि अमित शाह की सेहत पहले से बेहतर है। वह रिकवर कर चुके हैं, बहुत जल्द उन्हें अस्पताल में डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। ये जानाकारी एम्स ने 29 अगस्त को दी है। एम्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार अमित शाह ठीक हैं और अस्पताल से अपना कामकाज कर रहे हैं। अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए नई दिल्ली के एम्स में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के अधिकारियों ने 18 अगस्त को बताया था कि थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद अमित शाह को एम्स भर्ती कराया गया है। बयान में कहा गया था कि गृह मंत्री अमित शाह को पिछले तीन चार दिन से थकान और शरीर में दर्द की शिकायत थी। उनकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। उन्हें कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना कामकाज कर रहे हैं।

इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अमित शाह का उपचार हुआ था। 14 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि डॉक्टरों की सलाह पर अगले कुछ दिन वह घर पर पृथक-वास करेंगे।

अमित शाह ने दो अगस्त को ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

Web Title: Amit Shah has recovered and is likely to be discharged AIIMS Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे