अमित शाह ने राज्यों के नेताओं की बुलाई बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

By स्वाति सिंह | Published: June 9, 2019 12:25 PM2019-06-09T12:25:37+5:302019-06-09T12:25:37+5:30

अमित शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में खत्म हो चुका है, लेकिन पार्टी ने उनसे संगठन के चुनाव होने तक कामकाज संभालने को कहा। 

Amit Shah arrives Delhi, called a meeting of Haryana,Maharashtra and Jharkhand core groups | अमित शाह ने राज्यों के नेताओं की बुलाई बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

अटकलें हैं कि अमित शाह अध्यक्ष पद छोड़ देंगे।

Highlightsसभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पार्टी की इकाइयों में संगठन के चुनाव महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में खत्म हो चुका है

बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाएंगे। दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में अमित शाह की अध्‍यक्षता में बैठक जारी है।

शाह ने 13 और 14 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पार्टी संगठन से जुड़े प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सांगठनिक मामलों के प्रभारी नेता शामिल होंगे। 

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पार्टी की इकाइयों में संगठन के चुनाव महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में खत्म हो चुका है, लेकिन पार्टी ने उनसे संगठन के चुनाव होने तक कामकाज संभालने को कहा। 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन के चुनाव टाल दिए गए थे। अटकलें हैं कि शाह अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। हालांकि बीजेपी ने अभी तक इस विषय पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।



सूत्रों ने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाएगी जिसके बाद राज्यों में उसके अध्यक्षों का चुनाव होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा।

Web Title: Amit Shah arrives Delhi, called a meeting of Haryana,Maharashtra and Jharkhand core groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे