जम्मू कश्मीर दौरे पर अमित शाह, आतंकी हमले में शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से की मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 27, 2019 10:04 AM2019-06-27T10:04:16+5:302019-06-27T10:15:53+5:30

मालूम हो कि 12 जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एक आतंकी हमले में एसएचचो अरशद खान ने जान गंवा दी।

Amit Shah arrives at the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar jammu kasmir | जम्मू कश्मीर दौरे पर अमित शाह, आतंकी हमले में शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से की मुलाकात

Amit Shah arrives at the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar jammu kasmir

Highlightsइस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मियों सहित छह लोग शहीद हो गए। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (27 जून) को अनंतनाग में शहीद एसएचओ अरशद खान के घर पहुंचे। यहां अमित शाह ने अरशद खान के परिजनों से मुलाकात की। मालूम हो कि 12 जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एक आतंकी हमले में एसएचचो अरशद खान ने जान गंवा दी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 12 जनवरी को आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर अरशद अहमद खान कीअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गयी थी। उनकी मौत के साथ ही इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मियों सहित छह लोग शहीद हो गए। 


इससे पहले अपने पहले आधिकारिक दौरे पर जम्मू कश्मीर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। पूर्व में आम तौर पर प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे पर आने पर राज्यपालों ने उनकी अगवानी की थी।

अधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के लिए यहां पहुंचने के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री ने नागरिक प्रशासन के अधिकारियों और राज्य में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मलिक, गृह मामलों के उनके सलाहकार प्रभारी के. विजय कुमार, गृह सचिव राजीव गौबा, राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम, उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह, डीजीपी दिलबाग सिंह और घाटी तथा जम्मू के संभागीय आयुक्त बैठक में मौजूद थे।

गृह मंत्री को राज्य में सुरक्षा स्थिति, खासकर पुलवामा आतंकी हमले के बाद के हालात के बारे में अवगत कराया गया। अधिकारियों ने शाह को शीर्ष आतंकी नेतृत्व के सफाए के लिए चलाए गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया। वहीं, शाह को एक जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए उठाए जाने वाले कदमों से भी वाकिफ कराया गया। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा करेंगे ।

Web Title: Amit Shah arrives at the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar jammu kasmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे