अमित शाह की सर्वदलीय बैठक में फैसला, दिल्ली में हर किसी का हो सकेगा कोरोना टेस्ट, आधे होंगे दाम

By विनीत कुमार | Published: June 15, 2020 01:50 PM2020-06-15T13:50:34+5:302020-06-15T13:50:34+5:30

दिल्ली में कोरोना से पैदा हुए हालात पर अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

Amit shah all party meeting on Covid 19 situation in delhi update now everyone have right to testing | अमित शाह की सर्वदलीय बैठक में फैसला, दिल्ली में हर किसी का हो सकेगा कोरोना टेस्ट, आधे होंगे दाम

दिल्ली में कोरोना से हालात पर सर्वदलीय बैठक (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली में अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक, कई बड़े फैसले लिए गएदिल्ली में सभी करा सकेंगे अब कोरोना टेस्ट, निजी अस्पतालों के रेट पर भी लगाम लगाने की पहल

कोरोना संकट के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि देश की राजधानी दिल्ली में अब हर किसी को कोरोना टेस्ट कराने का अधिकार होगा। दिल्ली की स्थिति को लेकर हुई इस बैठक में बीजेपी सहित कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में अब सभी को टेस्ट का अधिकार

बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने जानकारी दी कि सभी के टेस्ट के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजदूरी दे दी है। अनिल चौधरी ने कहा, 'हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होना चाहिए। टेस्टिंग के बाद ही इलाज संभव है। साथ ही दूसरे देशों की नीतियों को भी देखने की जरूरत है। गृह मंत्रालय ने ये प्रस्वात स्वीकर कर लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि नई टेस्टिंग नीति के तहत हर किसी को टेस्ट कराने का अधिकार होगा।' 

वहीं, आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'राज्य सरकार के अस्पताल में 1900 बेड और केंद्र सरकार के अस्पताल में 2000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव आया है। निजी अस्पताल में 1,178 ​बेड बढ़ेंगे। 500 कोच के जरिए 8,000 बेड, आने वाले दिनों में 500 कोच और लेकर 16,000 बेड बढ़ाने की बात कही गई।' 

'प्राइवेट अस्पतालों में चार्ज हो फिक्स'

इस बैठक के बाद दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, 'बीजेपी ने सलाह दी है कि निजी अस्पतालों में शुक्ल फिक्स किये जाएं। इस पर गृह मंत्रालय ने गौर करते हुए एक कमेटी बनाई है जो दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्राइस कैपिंग की जाएगी।'

आदेश गुप्ता ने ये भी कहा कि बीजेपी ने टेस्ट पर लगने वाले शुल्क को 50 प्रतिशत तक कम करने की मांग रखी थी और इसे गृह मंत्रालय ने मान लिया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि अमित शाह ने बताया है कि 20 जून से दिल्ली में हर दिन 18 हजार टेस्ट किए जाएंगे।


दिल्ली में डरा रहे हैं कोरोना के मामले

संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, और दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौर और आयुक्तों के साथ बैठक की थी। शाह ने कहा था कि दिल्ली में अगले दो दिन में जांच क्षमता दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे बढ़ा कर तीन गुना किया जाएगा।

(भाषा इनपुट) 

Web Title: Amit shah all party meeting on Covid 19 situation in delhi update now everyone have right to testing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे