अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे के बीच केसी वेणुगोपाल ने कहा- राजस्थान को जल्द मिलेगा नया सीएम

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2022 10:32 AM2022-09-29T10:32:46+5:302022-09-29T10:47:48+5:30

अशोक गहलोत आज सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली में हैं। इस बीच केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राजस्थान को जल्द नया सीएम मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सबकुछ साफ होगा।

Amidst Ashok Gehlot's Delhi visit, KC Venugopal said – Rajasthan will soon get a new CM | अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे के बीच केसी वेणुगोपाल ने कहा- राजस्थान को जल्द मिलेगा नया सीएम

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsकेसी वेणुगोपाल ने कहा- राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं हो रहा है, एक दो दिन में सब साफ हो जाएगा।वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा- आप जल्द जान जाएंगे कि नया मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है।दूसरी ओर अशोक गहलोत बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे, आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के बीच मचे घमासान के बीच गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। वेणुगोपाल का ये बयान उस समय आया है जब अशोक गहलोत बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और आज सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात होनी है।

केरल के मल्लपुरम में केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं चल रहा है। एक-दो दिन में सबकुछ साफ हो जाएगा और आप जान जाएंगे कि नया मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है।' वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार पूरे लोकतांत्रिक तरीके से ही होंगे।

अशोक गहलोत पहुंच चुके हैं दिल्ली

दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार देर रात दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा, 'हम कांग्रेस प्रमुख के निर्देश में काम करते हैं और कांग्रेस अनुशासित पार्टी है। फैसले समय के साथ ले लिए जाएंगे। मीडिया को देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। लेखक और पत्रकार राष्ट्रविरोधी बताए जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। हम उनके लिए चिंतित हैं और राहुल गांधी उनके लिए यात्रा निकाल रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती तानाशाही प्रवृत्ति। इससे निपटना हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। आंतरिक राजनीति चलती रहेगी, हम इसे सुलझा लेंगे।'

तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम शुक्रवार को बंद हो  जाएगा। हालांकि, मौजूदा नेतृत्व की पसंद क्या है, इस पर तस्वीर साफ नहीं है। गहलोत के नामांकन की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी, लेकिन रविवार को राजस्थान में उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक के गहलोत के ही वफादार विधायकों द्वारा बहिष्कार से नया विवाद शुरू हो गया।

ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अंबिका सोनी और पवन कुमार बंसल के नाम भी अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने के लिए चर्चा में हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खड़गे के करीबी का हवाले देते हुए से कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष का निर्देश मिलता है तो वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Web Title: Amidst Ashok Gehlot's Delhi visit, KC Venugopal said – Rajasthan will soon get a new CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे