नागरिक संशोधन विधेयक पर पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध के बीच कश्मीर से अर्धसैनिक बलों को असम भेजने की तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 03:06 PM2019-12-11T15:06:43+5:302019-12-11T15:06:43+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबलों को असम पहुंचाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है। साथ ही गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की सात कंपनियों के मणिपुर भेजे जाने के पूर्व के आदेश को भी रद्द किया है

Amid protest on CAM Centre starts withdrawing paramilitary forces from Jammu and Kashmir, troops moved to Assam | नागरिक संशोधन विधेयक पर पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध के बीच कश्मीर से अर्धसैनिक बलों को असम भेजने की तैयारी

अर्धसैनिक बलों को कश्मीर से हटाकर असम भेजेने की तैयारी (फोटो-एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर से अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को हटाने का काम शुरूकरीब 20 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से असम भेजा जा सकता है, एक स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को हटाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को इस नये केंद्र शासित प्रदेश में रखा गया था। हालांकि, सूत्रों के अनुसार अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 10 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से असम भेजा जा रहा है। 

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि करीब 20 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से असम भेजा जा सकता है। अर्धसैनिक बलों को असम उस अवधि में भेजा जा रहा है जब नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर कई पूर्वोत्तर राज्यों में भारी विरोध हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबलों को असम पहुंचाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है। साथ ही गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की सात कंपनियों के मणिपुर भेजे जाने के पूर्व के आदेश को भी रद्द किया है और इन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असम भेजे जाने की तैयारी है। केंद्र ने इसी साल अगस्त में आर्टिकल-370 हटाए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त बल तैनात किए थे।

सरकार के अनुसार कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के मामले में पुलिस की गोली से जम्मू-कश्मीर में किसी शख्स की जान नहीं गई। गृह मंत्रालय की संसद में कहा गया, 'इस दौरान 197 लोग कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं में घायल हुए। इसी अवधि में आतंक से जुड़ी घटनाओं में सुरक्षाबल के तीन जवान और 17 नागरिक मारे गये। वहीं, 129 लोग भी घायल हुए।'

Web Title: Amid protest on CAM Centre starts withdrawing paramilitary forces from Jammu and Kashmir, troops moved to Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे