मध्य प्रदेश में गुटबाजी के बीच कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ही हेलीकॉप्टर पर हुए सवार, कांग्रेसियों ने ली राहत सांस

By भाषा | Published: December 1, 2019 08:38 PM2019-12-01T20:38:42+5:302019-12-01T20:38:42+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया इस साल लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट गुना से हार गये थे। उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अफवाहें चल रही थीं कि वह कांग्रेस से नाराज हैं।

Amid MP groupism rumours, Kamal Nath Jyotiraditya Scindia took joint chopper ride | मध्य प्रदेश में गुटबाजी के बीच कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ही हेलीकॉप्टर पर हुए सवार, कांग्रेसियों ने ली राहत सांस

File Photo

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कथित रूप से चल रही गुटबाजी की खबरों के बीच ये दोनों नेता शनिवार को एक शादी समारोह में एक ही हेलीकॉप्टर में गये। इससे मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

सिंधिया इस साल लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट गुना से हार गये थे। उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अफवाहें चल रही थीं कि वह कांग्रेस से नाराज हैं। हालांकि, ग्वालियर के पूर्व राजघराने के वंशज सिंधिया ने कई बार इन अफवाहों को बेबुनियाद एवं गलत बताया था।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सिंधिया को मुरैना जिले के जौरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के परिवार में किसी की हो रही शादी में ग्वालियर से मुरैना सड़क मार्ग से जाना था। लेकिन, कमलनाथ के आने की सूचना मिलने पर उन्होंने उन्हें फोन किया। उसके बाद दोनों नेताओं ने एक ही हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से मुरैना जाने का फैसला किया।

दोनों नेता उसी हेलीकॉप्टर से वापस ग्वालियर भी आये। मालूम हो कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के एक विधायक ने दावा किया था कि यदि सिंधिया कोई भी नया दल बनाते हैं तो वह पहले नेता होंगे, जो उसमें शामिल होंगे।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कमलनाथ एवं सिंधिया का एक ही हेलीकॉप्टर में सफर कर कुछ पल साथ बिताना मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के लिए एक अच्छी खबर है और इससे पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेडा ने रविवार को कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है कि सिंधियाजी कोई नई पार्टी बनायें। 

Web Title: Amid MP groupism rumours, Kamal Nath Jyotiraditya Scindia took joint chopper ride

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे