'मेरे दादाजी को बदनाम मत करो', राहुल गांधी का समर्थन करने पर फिल्ममेकर समेत कइयों ने घेरा तो अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Published: March 26, 2023 10:21 AM2023-03-26T10:21:59+5:302023-03-26T10:39:31+5:30

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रो खन्ना को ट्रोल करते हुए लिखा-  क्या ये आपके दादा नहीं थे जिन्होंने आपातकाल पर इंदिरा गांधी का समर्थन किया था? क्या हमेशा से ही फासीवादी फैसलों का समर्थन करते रहे हैं? 

American MP Ro Khanna troll for supporting Rahul Gandhi on his suspension vivek agnihotri tweet | 'मेरे दादाजी को बदनाम मत करो', राहुल गांधी का समर्थन करने पर फिल्ममेकर समेत कइयों ने घेरा तो अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने दिया जवाब

'मेरे दादाजी को बदनाम मत करो', राहुल गांधी का समर्थन करने पर फिल्ममेकर समेत कइयों ने घेरा तो अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने दिया जवाब

Highlightsसंसद सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट करने पर ट्रोल हुए भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना।रो खन्ना ने कहा था कि उन्हें (राहुल) संसद से निकाला जाना भारत के मूल्यों से विश्वासघात है।

 Rahul Gandhi's suspension: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस नेता के समर्थन में ट्वीट करने को लेकर भारतीय-अमेरिकी राजनेता रो खन्ना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने तो उनके दादा का जिक्र करते हुए कहा कि हमेशा फासीवादी फैसलों के लिए खड़े रहे?

अब रो खन्ना ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। रो खन्ना ने कहा- "लोगों को मेरे दादाजी को बदनाम करते देखना दुखद है, जिन्होंने लाला लाजपत राय के लिए काम किया, सन 1931-32 और 1942-45 में जेल में रहे और आपातकाल के विरोध में संसद छोड़ने के बाद इंदिरा गांधी को दो पत्र लिखे थे। मुझ पर हमला कीजिए भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर हमला मत कीजिए। तथ्य मायने रखते हैं।"

गौरतलब है कि राहुल गांधी के गुरुवार मोदी सरनेम मानहानि मामले में संसद की सदस्यता गंवाने के बाद रो खन्ना ने कहा था कि 'उन्हें संसद से निकाला जाना भारत के मूल्यों से विश्वासघात है। यह वह नहीं है जिसके लिए मेरे दादाजी ने वर्षों तक जेल में बलिदान दिया था। नरेंद्र मोदी जी आपके पास भारतीय लोकतंत्र की खातिर इस फैसले को पलटने की शक्ति है।'

रो खन्ना के इस ट्वीट के बाद उनकी सोशल मीडिया पर कइयों ने आलोचना की। फिल्ममेकर विवेक रंजन ने भी रो खन्ना को उनके दादा जी का आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी का समर्थन करने का दावा करते हुए ट्रोल किया। अग्निहोत्री ने लिखा-  क्या ये आपके दादा नहीं थे जिन्होंने आपातकाल पर इंदिरा गांधी का समर्थन किया था? क्या हमेशा से ही फासीवादी फैसलों का समर्थन करते रहे हैं? 

कौन हैं रो खन्ना?

रो खन्ना भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद हैं। वे हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव के सदस्य हैं। उनके दादा अमरनाथ विद्यालंकार भारत की पहली लोकसभा के सांसद थे। बाद में वे दो और बार सांसद रहे।

Web Title: American MP Ro Khanna troll for supporting Rahul Gandhi on his suspension vivek agnihotri tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे