अमेरिकन एयरलाइन ने तीन दिनों में 1400 उड़ानें रद्द तो 1000 उड़ानों में देरी की, जानिए कौन से कारण रहे जिम्मेदार

By विशाल कुमार | Published: October 31, 2021 10:37 AM2021-10-31T10:37:41+5:302021-10-31T10:43:23+5:30

अमेरिकी एयरलाइन ने कहा कि उसने शनिवार को 551 उड़ानें, रविवार को 480 उड़ानें रद्द कीं, इसके अलावा शुक्रवार को 376 उड़ानें रद्द की गईं.

american-airlines-cancels-1400 flights-in weekend | अमेरिकन एयरलाइन ने तीन दिनों में 1400 उड़ानें रद्द तो 1000 उड़ानों में देरी की, जानिए कौन से कारण रहे जिम्मेदार

अमेरिकन एयरलाइन. (फोटो: पीटीआई)

Highlightsअमेरिकन एयरलाइंस ने वीकेंड में 1,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं.शनिवार को 551, रविवार को 480 और शुक्रवार को 376 उड़ानें रद्द की गईं.अमेरिकन एयरलाइन ने शुक्रवार से 1,000 से अधिक उड़ानों में देरी की है.

शिकागो: अमेरिकन एयरलाइंस ने शनिवार को कहा कि उसने कर्मचारियों की कमी और खराब मौसम के कारण वीकेंड में 1,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी एयरलाइन ने कहा कि उसने शनिवार को 551 उड़ानें, रविवार को 480 उड़ानें रद्द कीं, इसके अलावा शुक्रवार को 376 उड़ानें रद्द की गईं.

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट, फ्लाइटअवेयर ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइन ने शुक्रवार से 1,000 से अधिक उड़ानों में देरी की है.

छुट्टियों के लिए की जाने वाली यात्राओं को देखते हुए विमानन कंपनियां और अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति करने की तैयारी कर रही हैं.

अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि वह सभी परिचालनों में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही है, जिसमें लगभग 1,800 फ्लाइट अटेंडेंट छुट्टी से लौट रहे हैं और 600 से अधिक नए फ्लाइट अटेंडेंट दिसंबर के अंत तक आ रहे हैं.

इस महीने की शुरुआत में, साउथवेस्ट ने फ्लोरिडा में खराब मौसम और हवाई यातायात के मुद्दों को जिम्मेदार ठहराते हुए तीन दिन की अवधि में लगभग 2,400 उड़ानें रद्द कर दी थीं. अब वह भी इस साल के अंत तक पांच हजार कर्मचारियों की नियुक्ति पर काम कर रहा है.

Web Title: american-airlines-cancels-1400 flights-in weekend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे