अमेरिका: हेट क्राइम के तहत एक सिख पर हमला, उतारी गई पगड़ी

By भाषा | Published: January 20, 2019 03:36 PM2019-01-20T15:36:15+5:302019-01-20T15:36:15+5:30

पुलिस ने बताया कि रैमजे के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसने डोड पर जूता भी फेंका और उसकी पगड़ी छीनने की कोशिश की। उस पर चौथी डिग्री के हमले, उपद्रवी आचरण और आपराधिक अत्याचार का भी आरोप है।

America: Attack on a Sikh under hate crime, dropped turban | अमेरिका: हेट क्राइम के तहत एक सिख पर हमला, उतारी गई पगड़ी

अमेरिका: हेट क्राइम के तहत एक सिख पर हमला, उतारी गई पगड़ी

अमेरिका में कथित घृणा अपराध में एक सिख पर श्वेत व्यक्ति ने हमला किया। श्वेत व्यक्ति ने पीड़ित की दाड़ी खींची और उसे लात-घूंसे भी मारे।

हरविंदर सिंह डोड अमेरिका के औरिगन में एक दुकान में काम करते हैं। गत सोमवार को 24 वर्षीय एंड्रू रैमजे ने कथित तौर पर उनपर नस्लीय हमला किया।

‘फॉक्स12 टीवी’ ने अदालत में दायर दस्तावेजों के हवाले से कहा कि रैमजे के मन में डोड के धर्म को लेकर पूर्वाग्रह थे जिसके कारण उसने हमला किया।

औरिगन स्टेट कैपिटल में विधायी नीति सलाहकार जस्टिन ब्रेच्त के हवाले से खबर में कहा गया है कि रैमजे को सिगरेट के लिए रोलिंग पेपर चाहिए थे लेकिन उसके पास पहचान पत्र नहीं था। डोड के रैमजे को वहां से जाने के लिए कहने पर उसने डोड की दाड़ी खींची और उसे लात-घूंसे भी मारे।

पुलिस ने बताया कि रैमजे के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसने डोड पर जूता भी फेंका और उसकी पगड़ी छीनने की कोशिश की। उस पर चौथी डिग्री के हमले, उपद्रवी आचरण और आपराधिक अत्याचार का भी आरोप है।

एफबीआई के अनुसार औरिगन में 2016 से 2017 के बीच घृणा अपराध 40 प्रतिशत बढ़े हैं।

Web Title: America: Attack on a Sikh under hate crime, dropped turban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sikhसिख