Ambedkar Jayanti 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास वीडियो शेयर कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद, ट्वीट कर लिखी ये बात

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2020 07:49 AM2020-04-14T07:49:37+5:302020-04-14T08:20:44+5:30

Ambedkar Jayanti 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने आज भारत के अनेक हिस्सों में मनाए जा रहे कई त्योहारों के लिए भी लोगों को शुभकामना दी।

Ambedkar Jayanti 2020: PM Narendra modi remembers BR Ambedkar, greets people on various festivals also | Ambedkar Jayanti 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास वीडियो शेयर कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद, ट्वीट कर लिखी ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने अंबेडकर जयंती पर किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को यादपीएम ने एक वीडियो के साथ ट्वीट कर दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि

Ambedkar Jayanti 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह एक वीडियो के साथ ट्वीट किया- 'बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।' साथ ही पीएम ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आज मनाए जा रहे त्योहारों के लिए भी अलग-अलग भाषाओं में ट्वीट कर शुभकामना दी।

बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बात पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं आज भारत में विभिन्न जगहों पर मनाए जा रहे त्योहारों के लिए भी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार का मौका भाईचारे में आपके विश्वास को और मजबूत करें। यह आपके लिए खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। हमें कोविड-19 से भी लड़ने का हौसला मिले।'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे, जिसको लेकर जनता उत्सुक है। राज्यों के साथ व्यापक तौर पर हुई चर्चा के बाद लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने को लेकर आम सहमति बनती दिखी।   

इस बीच, यह उम्मीद बढ़ी है कि प्रधानमंत्री क्रमवार तरीके से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक विस्तार देने की आधिकारिक घोषणा की। इन दोनों राज्यों के अलावा ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक पहले ही यह कदम उठा चुके हैं।

Web Title: Ambedkar Jayanti 2020: PM Narendra modi remembers BR Ambedkar, greets people on various festivals also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे