अमर्त्य सेन ने विश्वभारती को पत्र लिखकर आरोप वापस लेने को कहा

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:35 AM2021-01-19T01:35:06+5:302021-01-19T01:35:06+5:30

Amartya Sen wrote to Vishwabharati asking him to withdraw the charge | अमर्त्य सेन ने विश्वभारती को पत्र लिखकर आरोप वापस लेने को कहा

अमर्त्य सेन ने विश्वभारती को पत्र लिखकर आरोप वापस लेने को कहा

कोलकाता, 18 जनवरी नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने सोमवार को विश्वभारती विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को वापस लेने को कहा है। विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि सेन के परिवार ने शांतिनिकेतन के परिसर में एक जमीन पर ‘‘अवैध’’ कब्जा कर रखा है।

सेन ने इस संबंध में विश्वभारती के कुलपति प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती को पत्र लिखा है। दो दिन पहले ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने राज्य सरकार से विवाद के स्थायी समाधान के लिए शांतिनिकेतन में सेन के नियंत्रण वाली जमीन की माप कराने को कहा था।

प्रख्यात अर्थशास्त्री ने अपने पत्र में कहा कि उनके पिता ने विश्वभारती से नहीं, बाजार से ‘फ्री होल्ड’ जमीन खरीदी थी और वह इसके लिए कर भी चुका रहे हैं।

पत्र पर विश्वभारती के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत राज्य के कई बुद्धिजीवियों ने विवाद में अर्थशास्त्री का समर्थन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amartya Sen wrote to Vishwabharati asking him to withdraw the charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे