अमर्त्य सेन ने किया नसीरुद्दीन शाह का समर्थन, बोले- अभिनेता को किया जा रहा है 'परेशान'

By भाषा | Published: January 7, 2019 12:37 AM2019-01-07T00:37:07+5:302019-01-07T00:37:07+5:30

 एक वीडियो में शाह ने शुक्रवार को कहा कि जो अधिकारों की मांग कर रहे हैं, उन्हें कैद किया जा रहा है।

Amartya Sen did the support of Naseeruddin Shah, speaks to the actor being 'upset' | अमर्त्य सेन ने किया नसीरुद्दीन शाह का समर्थन, बोले- अभिनेता को किया जा रहा है 'परेशान'

फाइल फोटो

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने रविवार को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘परेशान’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

देश में भीड़ हिंसा पर प्रतिक्रिया देने और गैर सरकारी संगठनों पर सरकार द्वारा की जा रही कथित कार्रवाई के खिलाफ एमनेस्टी इंडिया के लिए एक वीडियो में आने की वजह से शाह विवादों में आ गए हैं। 

सेन ने कहा कि अभिनेता को ‘परेशान’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो में शाह ने शुक्रवार को कहा कि जो अधिकारों की मांग कर रहे हैं, उन्हें कैद किया जा रहा है।

सेन ने कहा, ‘‘ हमें अभिनेता को परेशान करने के इस तरह के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। देश में जो कुछ हो रहा है, वह आपत्तिजनक है और इसे जरूर रोका जाना चाहिए।'

Web Title: Amartya Sen did the support of Naseeruddin Shah, speaks to the actor being 'upset'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे