पवित्र अमरनाथ यात्रा छड़ी स्थापना के साथ 11 अगस्त को हो जाएगी समाप्त

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 9, 2022 05:44 PM2022-08-09T17:44:57+5:302022-08-09T17:51:05+5:30

पवित्र अमरनाथ यात्रा इस बार 11 अगस्त को प्रतीक छड़ी मुबारक की स्थापना के साथ समाप्त हो जाएगी।

Amarnath Yatra will end on August 11 with the installation of the holy stick | पवित्र अमरनाथ यात्रा छड़ी स्थापना के साथ 11 अगस्त को हो जाएगी समाप्त

फाइल फोटो

Highlightsअमरनाथ यात्रा आगामी 11 अगस्त को छड़ी मुबारक की स्थापना के साथ समाप्त हो जाएगीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस साल बमुश्किल 3.10 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे बोर्ड को उम्मीद थी कि 8 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे

जम्मू: पवित्र अमरनाथ यात्रा से इस बार जम्मू-कश्मीर प्रशासन बेहद नाउम्मीद हुआ है। इस कारण वो आगामी 11 अगस्त को यात्रा की प्रतीक छड़ी मुबारक की स्थापना करके यात्रा समाप्त कर देगा। इतना जरूर था कि इस बार के अनुभव के चलते प्रशासन ने अनेकों संस्थाओं के उस सुझाव पर विचार करने का फैसला जरूर किया है जिसमें कई सालों से यात्रा की अवधि को घटा कर एक माह करने के लिए कहा गया है।

श्राइन बोर्ड के दावानुसार, इस बार यात्रा में शामिल होने वालों ने बमुश्किल 3.10 लाख का आंकड़ा छुआ है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड को उम्मीद थी कि 8 लाख से अधिक श्रद्धालु इसमें शिरकत करेंगे और वे तीन से चार हजार करोड़ का बिजनेस प्रदेश के व्यापारियों को देंगे, पर ऐसा हुआ नहीं।

हालांकि इसके लिए मौसम को अधिक दोषी ठहराया जा रहा है पर पिछले कई सालों की यह परंपरा बन चुकी है कि यात्रा के प्रतीक हिमलिंग के पिघलने के उपरांत यात्रा हमेशा ढलान पर रही है और श्राइन बोर्ड की तमाम कोशिशों के बावजूद हिमलिंग यात्रा के शुरू होने के कुछ ही दिनों के उपरांत पूरी तरह से पिघल जाता रहा है।

ऐसे में श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यात्रा की अवधि पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता आन पड़ी है। दरअसल कई सालों में यात्रा की अवधि को दो से ढाई माह किया गया है, कई संस्थाओं ने इसे घटाने के सुझाव दिए हैं। लंगर लगाने वाली संस्थाओं ने इसे घटा कर 25 से 30 दिनों तक ही सीमति करने का आग्रह कई बार किया है।

अगर सारी स्थितियों को देखा जाए तो यात्रा की अवधि कम करने की बात पर्यावरण विभाग और अलगाववादी भी पर्यावरण की दुहाई देते हुए अतीत में करते रहे हैं। पर अब अधिकारियों को लगने लगा है कि हिमलिंग के पिघल जाने के उपरांत यात्रा में श्रद्धालुओं की शिरकत को जारी रख पाना संभव नहीं है जब तक कि हिमलिंग को सुरक्षित रखने के उपाय नहीं ढूंढ लिए जाते।

Web Title: Amarnath Yatra will end on August 11 with the installation of the holy stick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे