अमरिंदर सिंह का सोनिया के फॉर्मूले को मानने से इनकार, सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का किया विरोध

By शीलेष शर्मा | Published: July 16, 2021 05:58 PM2021-07-16T17:58:05+5:302021-07-16T18:07:41+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी के उस फार्मूले को मानने से इंकार कर दिया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाने की पेशकश की गई थी।

Amarinder Singh refuses to accept Sonia Gandhi's formula, refuses to accept Sidhu as congress state president | अमरिंदर सिंह का सोनिया के फॉर्मूले को मानने से इनकार, सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का किया विरोध

अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो )

Highlightsअमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में फोन करके सोनिया गांधी को अपनी नाराजगी जता दी है। साथ ही अपने सांसदों, विधायकों को लामबंद करने की मुहिम भी छेड़ दी है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी के उस फार्मूले को मानने से इंकार कर दिया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाने की पेशकश की गई थी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के तेवरों को देखते हुए सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू से लंबी बातचीत की। बातचीत के दौरान राहुल गांधी और राज्य के प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। 

सूत्र बताते हैं कि इस बातचीत में पंजाबकांग्रेस की कलह का कोई ठोस हल नहीं निकल सका है। हालांकि कल स्वयं हरीश रावत ने कहा था कि सिद्धू का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है, लेकिन औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सिद्धू के नाम की आज औपचारिक घोषणा होनी थी, लेकिन उससे पहले ही अमरिंदर सिंह ने सोनिया को फोन के जरिये अपनी नाराजगी जताते हुए सिद्धू को नया प्रदेश अध्यक्ष स्वीकार करने से इनकार कर दिया और अपने समर्थक सांसदों, विधायकों को लामबंद करने की मुहिम छेड़ दी। 

चुनाव के समय हालात बिगड़ते देख सोनिया गांधी ने सिद्धू को दिल्ली बुलाया और नए सिरे से पंजाब की अमरेंद्र बनाम सिद्धू लड़ाई पर मंथन शुरू किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार हरीश रावत को कहा गया है कि वह कैप्टन से बात कर उनको प्रस्ताव मानने के लिए तैयार करें, क्योंकि यह प्रस्ताव उनसे हुई बातचीत के बाद ही तैयार किया गया था। माना जा रहा है कि आगामी सप्ताह में इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।

 

Web Title: Amarinder Singh refuses to accept Sonia Gandhi's formula, refuses to accept Sidhu as congress state president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे