एसआरसीसी कार्यक्रम में वक्ताओं की सूची में से हटाया गया आलोक वर्मा का नाम

By भाषा | Published: February 14, 2019 03:18 AM2019-02-14T03:18:58+5:302019-02-14T03:18:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न्यायमूर्ति ए के सिकरी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने उन्हें सीबीआई निदेशक के पद से स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

Alok Verma's name removed from list of speakers in SRCC program | एसआरसीसी कार्यक्रम में वक्ताओं की सूची में से हटाया गया आलोक वर्मा का नाम

एसआरसीसी कार्यक्रम में वक्ताओं की सूची में से हटाया गया आलोक वर्मा का नाम

सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का नाम दिल्ली के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) स्टूडेंट्स यूनियन बिजनेस कॉन्क्लेव 2019 के वक्ताओं की सूची में से हटा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जांच एजेंसी के निदेशक के तौर पर उन्हें बहाल किए जाने के एक दिन बाद नौ जनवरी को उनको एक आमंत्रण भेजा गया था और कल होने वाले कार्यक्रम के दौरान भाषण देने का आग्रह किया गया था। 

अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न्यायमूर्ति ए के सिकरी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने उन्हें सीबीआई निदेशक के पद से स्थानांतरित करने का फैसला किया था। हालांकि खड़गे ने इस पर अपनी कड़ी असहमति दर्ज करायी थी। 

वर्मा से संपर्क नहीं हो सका लेकिन उनके सहयोगियों ने बताया कि उनका नाम वक्ता सूची में से हटा लेने के बारे में उन्हें खबर कर दी गई है। 

Web Title: Alok Verma's name removed from list of speakers in SRCC program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे