Almora Bus Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस?, 36 यात्रियों की मौत, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2024 12:41 PM2024-11-04T12:41:01+5:302024-11-04T17:37:52+5:30

Almora Bus Accident: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई।

Almora Bus Accident 23 passengers killed and 15 injured Bus falls into 200 meter deep gorge watch video | Almora Bus Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस?, 36 यात्रियों की मौत, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsयात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विमान से पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 23 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। बस में 40 यात्री सवार थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 22 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने रामनगर में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई।

  

पांडे ने बताया कि बस जब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

धामी ने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घायलों को निकालने और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विमान से पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं।’

Web Title: Almora Bus Accident 23 passengers killed and 15 injured Bus falls into 200 meter deep gorge watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे