कथित रूप से अपहृत ग्रामीण लौटे गांव, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:01 PM2021-07-21T22:01:44+5:302021-07-21T22:01:44+5:30

Allegedly kidnapped villagers returned to village, police started interrogation | कथित रूप से अपहृत ग्रामीण लौटे गांव, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

कथित रूप से अपहृत ग्रामीण लौटे गांव, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

रायपुर, 21 जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में कथित रूप से अपहृत आठ ग्रामीण मंगलवार देर रात अपने घर लौट आए।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेड़ गांव से कथित रूप से अपहृत आठ ग्रामीण मंगलवार देर रात अपने गांव लौट आए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक नक्सलियों ने उन्हें पुलिस का साथ देने तथा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में शामिल होने से मना किया है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली कुंदेड गांव से इस महीने की 17 तारीख को एक ग्रामीण को तथा 18 तारीख को सात ग्रामीणों को बैठक के लिए पुवर्ति गांव की ओर लेकर गए हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को वापस लाने के लिए मंगलवार को कुछ अन्य ग्रामीण उस ओर गए लेकिन दोपहर तक वे भी वापिस नहीं लौटे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल का गठन किया गया और ग्रामीणों की खोज शुरू की गई। वहीं सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्षों से सम्पर्क कर उनसे मीडिया में अपील जारी करने के लिए कहा गया। बाद में सर्व आदिवासी समाज में मीडिया में अपील जारी की।

उन्होंने बताया कि पुलिस और आदिवासी समाज के बढ़ते दबाव के कारण सभी ग्रामीण मंगलवार देर सुरक्षित अपने गांव लौट गए। वापिस आए ग्रामीणों से बात कर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेड़ गांव से तीन दिन पहले ग्रामीण लापता हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ लेकर गए थे। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली थी कि नक्सलियों ने ग्रामीणों का अपहरण किया था या ग्रामीण नक्सलियों के साथ गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allegedly kidnapped villagers returned to village, police started interrogation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे