महाराष्ट्र: मुंबई के सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश, बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं शिवसैनिक

By रुस्तम राणा | Published: June 24, 2022 06:44 PM2022-06-24T18:44:28+5:302022-06-24T19:12:24+5:30

महाराष्ट्र पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि बड़ी संख्या में शिवसैनिक सड़कों पर उतर सकते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की शांति और कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इस उद्देश्य से पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। 

All Police stations in Maharashtra, especially those in Mumbai, have been ordered to remain on high alert | महाराष्ट्र: मुंबई के सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश, बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं शिवसैनिक

महाराष्ट्र: मुंबई के सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश, बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं शिवसैनिक

Highlightsशिवसैनिकों के सड़कों पर उतरने की महाराष्ट्र पुलिस को मिली है सूचनाराज्य के पुलिस प्रशासन ने सभी थानों को अलर्ट पर रहने को कहा

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र पुलिस ने सभी थानों विशेष रूप से मुंबई के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।

महाराष्ट्र पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि बड़ी संख्या में शिवसैनिक सड़कों पर उतर सकते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की शांति और कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इस उद्देश्य से राज्य पुलिस प्रशासन ने सभी थानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। 

दरअसल, शिवसेना में चल रही बगावत और फूट को लेकर शिवसैनिकों में रोष की स्थिति पैदा हो गई है। शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसैनिक सड़कों पर उतर सकते हैं। शिंदे अपने पास 40 से अधिक विधायक होने का दावा कर रहे हैं। इस बीच सीएम ठाकरे ने अपना वर्षा स्थिति सरकारी आवास को छोड़ दिया है। 

आपको बता दें कि हाल में ही प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। राजनीतिक संकट के बीच सभी दल अपने-अपने नेताओं को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। यही कारण है कि पुलिस प्रशासन भी अब सक्रिय हो गया है और खुफिया रिपोर्ट पर लगातार नजर रख रहा है।

शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने जिले के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की। इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने सीएम आवास छोड़ा है लेकिन उनका संकल्प आज भी मजबूत है। 

बागी नेता एकनाथ शिंदे 40 से अधिक विधायकों के साथ असम की गुवाहाटी में एक होटल पर मौजूद हैं। शिंदे ने सीएम ठाकरे पर हिंदुत्व से समझौता करने का आरोप लगाया है और खुद को बाला साहेब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक बताया है।

 

Web Title: All Police stations in Maharashtra, especially those in Mumbai, have been ordered to remain on high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे