इलेक्शन कमीशन की सर्वदलीय बैठक जारी, चुनाव सुधार के इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 27, 2018 11:10 AM2018-08-27T11:10:02+5:302018-08-27T11:10:02+5:30

चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक में 7 राष्ट्रीय और 51 क्षेत्रीय पार्टियों को आमंत्रण भेजा था। इस बैठक में चुनाव खर्च में कमी समेत कई मुद्दों पर विमर्श हो सकता है।

All party meeting called by Election Commission, Top Things to know | इलेक्शन कमीशन की सर्वदलीय बैठक जारी, चुनाव सुधार के इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

इलेक्शन कमीशन की सर्वदलीय बैठक जारी, चुनाव सुधार के इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

नई दिल्ली, 27 अगस्तः चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। भारत में निर्वाचन प्रक्रिया में सतत सुधार के लिए चुनाव आयोग ने सात राष्ट्रीय और 51 क्षेत्रीय दलों को आमंत्रण भेजा था। इन सभी पार्टियों के प्रतिनिध शामिल होने की उम्मीद है। बैठक के एजेंडे में मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के उपायों, राजनीतिक दलों में संगठन के स्तर पर और उम्मीदवारी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा चुनाव में खर्च की सीमा तय करने सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। 

इसके अलावा राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च की सालाना ऑडिट रिपोर्ट को समय से पेश करने, ऑनलाइन चुनाव प्रचार को बढ़ावा देने तथा मतदान से 48 घंटे पहले सोशल मीडिया पर उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दलों के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण अभियान को रोकने के मुद्दों पर भी बैठक में विचार किया जायेगा।


आयोग के एक पदाधिकारी ने कहा, 'चूंकि लोकसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं, ऐसे में यह प्रासंगिक ही है कि चुनाव आयोग सभी दलों से मिलेगा। बैठक के एजेंडे में पेड न्यूज, आचार संहिता का उल्लंघन, भड़काऊ भाषण आदि प्रमुख मुद्दा रहेंगे। चुनाव आयोग दलों को बताएगा कि आम चुनाव से पहले आधुनिक ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों की खरीद की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है।'

PTI-Bhasha Inputs

Web Title: All party meeting called by Election Commission, Top Things to know