सर्वदलीय बैठक: भाजपा-कांग्रेस ने परीक्षण बढ़ाने की मांग की, AAP ने उठाया बाहरी लोगों का मुद्दा

By भाषा | Published: June 10, 2020 01:54 AM2020-06-10T01:54:21+5:302020-06-10T01:54:45+5:30

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बैठक में दावा किया कि तीन जून के बाद कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और यहां रोजाना बहुत कम लोगों का परीक्षण हो रहा है जो एक ‘खतरनाक स्थिति’ है। उन्होंने बैठक में कहा, ‘‘ दिल्ली परीक्षण के मोर्चे पर विफल रही है।’’

All-party meeting: BJP, Congress demand to increase the test, AAP raised the issue of outsiders | सर्वदलीय बैठक: भाजपा-कांग्रेस ने परीक्षण बढ़ाने की मांग की, AAP ने उठाया बाहरी लोगों का मुद्दा

आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इलाज के लिए दिल्ली के बाहर से आये मरीजों का मुद्दा उठाया और जानना चाहा कि शहर कैसे दबाव से निपटेगा।

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलायी गयी पहली सर्वदलीय बैठक में भाजपा और कांग्रेस ने मांग की कि परीक्षण बढ़ाए जाएं

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलायी गयी पहली सर्वदलीय बैठक में भाजपा और कांग्रेस ने मांग की कि परीक्षण बढ़ाए जाएं जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पाटी (आप) ने यहां के अस्पतालों में इलाज के लिए बाहर से आने वाले मरीजों का मुद्दा उठाया।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 परीक्षण तथा प्रभावितों के लिए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूल और मेट्रो सेवाएं नहीं बहाल की जाएं तथा सरकार को मॉल को खोलने देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बैठक में दावा किया कि तीन जून के बाद कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और यहां रोजाना बहुत कम लोगों का परीक्षण हो रहा है जो एक ‘खतरनाक स्थिति’ है। उन्होंने बैठक में कहा, ‘‘ दिल्ली परीक्षण के मोर्चे पर विफल रही है।’’

यह बैठक ऐसे वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही उपराज्यपाल ने निजी और दिल्ली सरकार के अस्पतालों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने तथा केंद्र सरकार के अस्पतालों को बाहरियों के लिए छोड़ देने के फैसले को पलट दिया।

आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इलाज के लिए दिल्ली के बाहर से आये मरीजों का मुद्दा उठाया और जानना चाहा कि शहर कैसे दबाव से निपटेगा। सिंह ने कहा, ‘‘ जब मैंने उपराज्यपाल से पूछा कि देशभर से आने वाले लोगों के लिए क्या कोई इंतजाम किया गया है, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।’’ 

Web Title: All-party meeting: BJP, Congress demand to increase the test, AAP raised the issue of outsiders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे