कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एचआरडी मंत्रालय व इससे जुड़े 13 संस्थानों के अधिकारी PM केयर फंड में देंगे 1.14 करोड़ रुपये की सहायता राशि

By अनुराग आनंद | Published: April 5, 2020 03:38 PM2020-04-05T15:38:34+5:302020-04-05T15:40:34+5:30

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि मंत्रालय समेत इससे संलग्न 13 संस्था के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से पीएम द्वारा शुरू किए गए #PMCARESFund में  एक दिन के वेतन दिया जा रहा है

All officers & staff of @moefcc & its 13 Attached/Subordinate/Autonomous office pledged to contribute one day's salary around Rs1.14 cr to #PMCARESFund launched by PM @narendramodi to support govt effort to fight #COVID19 pandemic | कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एचआरडी मंत्रालय व इससे जुड़े 13 संस्थानों के अधिकारी PM केयर फंड में देंगे 1.14 करोड़ रुपये की सहायता राशि

प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

Highlightsएचआरडी मंत्रालय की ओर से PM केयर फंड में 1.14 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-केअर फंड की स्थापना की है।

नई दिल्ली: देश इन दिनों कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। देश में काफी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-केअर फंड की स्थापना की है। इस फंड में देश के सभी लोगों से सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की अपील की गई है।

इसके बाद कई सरकारी विभागों के अधिकारी पीएम केअर पैसा देकर मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में देश के मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी मंत्री) प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि मंत्रालय समेत इससे संलग्न 13 संस्था के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से पीएम द्वारा शुरू किए गए #PMCARESFund में  एक दिन के वेतन दिया जा रहा है। इस तरह एचआरडी मंत्रालय की ओर से PM केयर फंड में 1.14 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर गृह मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी, केंद्रीय पुलिस संगठन के साथ 6 केंद्र शासित प्रदेशों के विधायक अपनी एक दिन की सैलरी एम केयर्स फंड में (कुल 89 करोड़) दान करेंगे।

इसके बाद अमित शाह के इसी रीट्वीट कर प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हमारी रक्षा के लिए 24 घंटे काम करते हैं और देश को कोविड-19 से बचाने में भी योगदान दे रहे हैं।

Web Title: All officers & staff of @moefcc & its 13 Attached/Subordinate/Autonomous office pledged to contribute one day's salary around Rs1.14 cr to #PMCARESFund launched by PM @narendramodi to support govt effort to fight #COVID19 pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे