संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य अब अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो सकते हैं : भारत

By भाषा | Published: January 15, 2021 08:56 PM2021-01-15T20:56:52+5:302021-01-15T20:56:52+5:30

All members of the United Nations can now join the International Solar Alliance: India | संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य अब अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो सकते हैं : भारत

संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य अब अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो सकते हैं : भारत

नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारत ने शुक्रवार को कहा कि अब संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हो सकते हैं जिनमें उष्ण कटिबंध क्षेत्र के बाहर स्थित देश भी शामिल हैं ।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आईएसए के समझौता ढांचा में एक संशोधन के हाल ही में प्रभाव में आने के कारण ऐसा हुआ है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटिबंधों के बाहर भी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता को सार्वभौम बनाने की दृष्टि को साकार करते हुए आईएसए के पहली महासभा की बैठक में 3 अक्तूबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के लिये सदस्यता के दायरे में विस्तार करने के लिये समझौता ढांचा में संशोधन को मंजूरी दी गई थी ।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आईएसए के जरूरी संख्या में सदस्य देशों से जरूरी मंजूरी/स्वीकार्यता प्राप्त होने के बाद समझौता ढांचे में यह संशोधन 8 जनवरी 2021 से प्रभाव में आया ।

इसके बाद अब संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हो सकते हैं जिनमें उष्ण कटिबंध क्षेत्र के बाहर स्थित देश भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All members of the United Nations can now join the International Solar Alliance: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे